झज्जर: इस बार झज्जर में बंपर सरसों और गेहूं की खरीद हुई है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला की मंडियों में अब तक 132471 मीट्रिक टन गेहूं और 37086 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. सभी मंडियों और खरीद केंद्रों से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.
जिला उपायुक्त ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 132471 टन गेहूं और 37086 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.
ये भी जानें-रोहतक में सरकारी दुकान पर उड़ी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
ये है शहर के अनाज मंडी में गेहूं की खरीद
- झज्जर अनाज मंडी में 18041 मीट्रिक टन गेहूं खरीद
- कबलाना अनाज मंडी में 4522 मीट्रिक टन
- भदाना में 2722 मीट्रिक टन
- बादली में 2460 मीट्रिक टन
- मुनीमपुर में 2941 मीट्रिक टन
- ढाकला में 3035 मीट्रिक टन
- अंबोली में 2001 मीट्रिक टन
- तूंबाहेड़ी में 1017 मीट्रिक टन
- सुबाना में 7863 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 2570 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 22892 मीट्रिक टन
- डीघल में 1306 मीट्रिक टन
- बरहाना में 1317 मीट्रिक टन
- शेरिया में 511 मीट्रिक टन
- पलड़ा में 3076 मीट्रिक टन
- मातनहेल में 11028 मीट्रिक टन
- अकहेड़ी मदनपुर में 3852 मीट्रिक टन
- बिरहोड़ में 2953 मीट्रिक टन
- खानपुर में 2274 मीट्रिक टन
- लडायन में 3234 मीट्रिक टन
- माजरा डी में 11681 मीट्रिक टन
- दूबलधन मे 4932 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 502 मीट्रिक टन
- गंगडवा में 1602 मीट्रिक टन
जिला उपायुक्त ने बताया कि झज्जर में 13049 किसानों से कुल 37086 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.
ये है सरसों का खरीद ब्योरा
- झज्जर अनाज मंडी में 6307 मीट्रिक टन सरसों
- बेरी अनाज मंडी में 4101 मीट्रिक टन
- ढाकला खरीद केंद्र पर 5673 मीट्रिक टन
- मातनहेल में 6771 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 2027 मीट्रिक टन
- लडायन खरीद केंद्र पर 3223 मीट्रिक टन
- बिरहोड़ में 3254 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 2293 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.
सरसों और गेहूं की खरीद अभी भी जारी है. अब प्रशासन की कोशिश है कि समय रहते इन सभी फसलों का उठान हो जाए.