ETV Bharat / state

पंचकूला में ट्रिपल मर्डर मामला: गैंगस्टर कपिल सांगवान के दो शॉर्प शूटर बेंगलुरु से गिरफ्तार, तीन मोबाइल और दो लाख रुपये बरामद - TRIPLE MURDER CASE IN PANCHKULA

Triple Murder Case In Panchkula: पंचकूला में ट्रिपल मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के दो शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार किया है.

Triple Murder Case In Panchkula
पंचकूला में ट्रिपल मर्डर मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

पंचकूला: मोरनी रोड पर बुर्जकोटिया गांव स्थित सल्तनत नाम के रिसोर्ट के बाहर 22-23 दिसंबर 2024 की रात गोली मारकर युवती समेत एक गैंगस्टर व उसके भांजे की हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार हुए दोनों मुख्य शार्प शूटरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों शूटरों साहिल और विजय उर्फ कालू काकोरिया को विशेष अभियान चलाकर बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने ही गैंगस्टर विनीत उर्फ विक्की उसके भांजे तीरथ और वंदना उर्फ निया नाम की युवती की हत्या की थी.

आरोपियों पर मकोका और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज: बेंगलुरु से गिरफ्तार गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, जबरन वसूली, मकोका व आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं.

टेक्निकल सर्विलांस से 5 हजार KM की तलाश: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बीते कई महीने से दोनों आरोपियों पर टेक्निकल सर्विलांस से नजर बनाए हुए थी. स्पेशल सेल ने इन्हें पकड़ने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक में भी छापामारी की थी. सेल ने करीब 5 हजार किलोमीटर तक की तलाश के बाद दोनों आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. तलाशी में आरोपियों के कब्जे से पुलिस को तीन मोबाइल फोन और दो लाख रुपये बरामद हुए हैं.

हत्यारोपी साहिल की प्रोफाइल: पुलिस ने बताया कि साहिल को पहली बार 2018 में नजफगढ़ के डकैती मामले में गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में उसकी मुलाकात नंदू गैंग के एक प्रमुख सदस्य सचिन छिकारा से हुई. इसके बाद साहिल ने गैंग के इशारों पर कई वारदात की, जिसमें नजफगढ़ में रोशन और छोटा की हत्या भी शामिल है. नंदू गैंग का करीबी सहयोगी गहलोत इसके सबसे भरोसेमंद गुर्गों में से एक बना.

विजय गहलोत उर्फ कालू का प्रोफाइल: विजय उर्फ कालू दिल्ली के ककरोला थाना पुलिस का एक सक्रिय अपराधी है. अदालतों ने उसके खिलाफ कई मामलों में गैर जमानती वारंट भी जारी किए हैं. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के तिलक नगर और ककरोला में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्याओं में भी शामिल रहे हैं. बहरहाल, अब पंचकूला पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क कर दोनों हत्यारोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पंचकूला लाएगी.

साहिल उर्फ पोली ने एक दिन में दो जगह की फायरिंग: पंचकूला में मोरनी रोड स्थित सल्तनत रिसोर्ट के बाहर तिहरे हत्याकांड से पहले साहिल सोलंकी उर्फ पोली ने एक ही दिन में दिल्ली में दो जगहों पर फायरिंग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस वारदात के दो आरोपियों को तो गिरफ्तार किया था लेकिन साहिल बच निकला था. इसके बाद गैंगस्टर कालू ककरोलिया और साहिल ने पंचकूला के उक्त तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

ब्रिटेन में बैठा है मास्टरमाइंड: गैंग का मास्टरमाइंड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ब्रिटेन में बैठा है. बताया गया कि साल 2015 में अपने जीजा की हत्या के बाद से ही नंदू वारदात में शामिल आरोपियों की हत्या करवा रहा है, जो अब तक कई हत्याएं करवा चुका है. पंचकूला का तिहरा हत्याकांड भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर टहल रहा था किसान, बाइक सवार बदमाशों ने 6 राउंड की फायरिंग, चिट्ठी फेंक कर हुए फरार - FIRING IN KARNAL

पंचकूला: मोरनी रोड पर बुर्जकोटिया गांव स्थित सल्तनत नाम के रिसोर्ट के बाहर 22-23 दिसंबर 2024 की रात गोली मारकर युवती समेत एक गैंगस्टर व उसके भांजे की हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार हुए दोनों मुख्य शार्प शूटरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों शूटरों साहिल और विजय उर्फ कालू काकोरिया को विशेष अभियान चलाकर बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने ही गैंगस्टर विनीत उर्फ विक्की उसके भांजे तीरथ और वंदना उर्फ निया नाम की युवती की हत्या की थी.

आरोपियों पर मकोका और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज: बेंगलुरु से गिरफ्तार गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, जबरन वसूली, मकोका व आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं.

टेक्निकल सर्विलांस से 5 हजार KM की तलाश: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बीते कई महीने से दोनों आरोपियों पर टेक्निकल सर्विलांस से नजर बनाए हुए थी. स्पेशल सेल ने इन्हें पकड़ने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक में भी छापामारी की थी. सेल ने करीब 5 हजार किलोमीटर तक की तलाश के बाद दोनों आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. तलाशी में आरोपियों के कब्जे से पुलिस को तीन मोबाइल फोन और दो लाख रुपये बरामद हुए हैं.

हत्यारोपी साहिल की प्रोफाइल: पुलिस ने बताया कि साहिल को पहली बार 2018 में नजफगढ़ के डकैती मामले में गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में उसकी मुलाकात नंदू गैंग के एक प्रमुख सदस्य सचिन छिकारा से हुई. इसके बाद साहिल ने गैंग के इशारों पर कई वारदात की, जिसमें नजफगढ़ में रोशन और छोटा की हत्या भी शामिल है. नंदू गैंग का करीबी सहयोगी गहलोत इसके सबसे भरोसेमंद गुर्गों में से एक बना.

विजय गहलोत उर्फ कालू का प्रोफाइल: विजय उर्फ कालू दिल्ली के ककरोला थाना पुलिस का एक सक्रिय अपराधी है. अदालतों ने उसके खिलाफ कई मामलों में गैर जमानती वारंट भी जारी किए हैं. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के तिलक नगर और ककरोला में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्याओं में भी शामिल रहे हैं. बहरहाल, अब पंचकूला पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क कर दोनों हत्यारोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पंचकूला लाएगी.

साहिल उर्फ पोली ने एक दिन में दो जगह की फायरिंग: पंचकूला में मोरनी रोड स्थित सल्तनत रिसोर्ट के बाहर तिहरे हत्याकांड से पहले साहिल सोलंकी उर्फ पोली ने एक ही दिन में दिल्ली में दो जगहों पर फायरिंग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस वारदात के दो आरोपियों को तो गिरफ्तार किया था लेकिन साहिल बच निकला था. इसके बाद गैंगस्टर कालू ककरोलिया और साहिल ने पंचकूला के उक्त तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

ब्रिटेन में बैठा है मास्टरमाइंड: गैंग का मास्टरमाइंड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ब्रिटेन में बैठा है. बताया गया कि साल 2015 में अपने जीजा की हत्या के बाद से ही नंदू वारदात में शामिल आरोपियों की हत्या करवा रहा है, जो अब तक कई हत्याएं करवा चुका है. पंचकूला का तिहरा हत्याकांड भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर टहल रहा था किसान, बाइक सवार बदमाशों ने 6 राउंड की फायरिंग, चिट्ठी फेंक कर हुए फरार - FIRING IN KARNAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.