ETV Bharat / state

ईवीएम की जांच मामला: कांग्रेस नेता बोले- चेकिंग के बहाने मॉक पोल दिखाया, निर्वाचन अधिकारी बोले- सर्व मित्र ने प्रोसेस बीच में रुकवाया - ELECTION COMMISSION CHECKED EVM

Election Commission Checked EVM: सिरसा में चुनाव आयोग ने ईवीएम के चेकिंग और वेरिफिकेशन की. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ.

Election Commission Checked EVM
Election Commission Checked EVM (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हुए करीब 3 महीने का समय हो चुका है, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच तकरार आज भी जारी है. सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र ने चुनाव आयोग को ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत दी थी. उन्होंने रानियां विधानसभा सीट के 9 बूथों पर री काउंटिंग की मांग की थी. सर्व मित्र की शिकायत पर वीरवार को चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट का मिलान किया.

ईवीएम की चेकिंग और वेरिफिकेशन: EVM की चेकिंग करवाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र, विधायक अर्जुन चौटाला, जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा मौजूद थे. तकरीबन 4 घंटे तक EVM की चेकिंग का प्रोसेस चलता रहा और हाई वोल्टेज ड्रामा भी चलता रहा. सर्व मित्र का आरोप है कि उसने चुनाव आयोग से EVM की चेकिंग और वेरिफिकेशन के जरिए री काउंटिंग की मांग की थी, लेकिन उसके सामने EVM से मॉक पोल दिखाया गया. जो सरासर गलत है. सर्व मित्र का कहना है "अगर चुनाव आयोग को मॉक पोल ही दिखाना था, तो पहले ही बता देते. मैं अपना पैसा और समय बर्बाद नहीं करता."

ईवीएम की जांच मामला, जानें किसने क्या कहा (Etv Bharat)

सर्व मित्र का कहना है कि EVM की चेकिंग और वेरिफिकेशन को लेकर उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई. जिसकी शिकायत अब वो पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

अर्जुन चौटाला का कांग्रेस पर निशाना: विधायक अर्जुन चौटाला ने पूरे मामले पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दूसरों को गुमराह किया है. खुद अपनी गलती से चुनाव हारे हैं और दोष EVM को देते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब हार को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस को चुनाव हरवाया है और ठीकरा EVM पर फोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि EVM में चेकिंग से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. रानियां की जनता ने उनको ही वोट दिए हैं.

रानियां विधानसभा सीट के नौ बूथों पर वेरिफिकेशन: जिला इलेक्शन विभाग के कानूनगो देवेंद्र कुमार ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र की ओर से शिकायत दी गई थी. जिस पर अब EVM की जांच की गई. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन की दिशा निर्देश के अनुसार EVM का पुराना डाटा डिलीट किया जाता है और उसके बाद वोट डलवाए जाते हैं. उसी के आधार पर ही जिला चुनाव विभाग ने प्रोसेस को शुरू किया, लेकिन उम्मीदवार सर्व मित्र ने प्रोसेस को बीच में ही बंद करवा दिया है और अब प्रोसेस दोबारा से शुरू नहीं होगा.

बता दें कि रानियां विधानसभा सीट पर इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने 43914 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र रहे. सर्व मित्र को 39723 वोट मिले. सर्व मित्र को 4191 वोटों से हार मिली.

ये भी पढ़ें- रानियां विधानसभा के बूथों पर ईवीएम की चेकिंग और वेरिफिकेशन करेगा चुनाव आयोग, जानें क्या है पूरा मामला - EVM CHECKING AND VERIFICATION

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हुए करीब 3 महीने का समय हो चुका है, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच तकरार आज भी जारी है. सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र ने चुनाव आयोग को ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत दी थी. उन्होंने रानियां विधानसभा सीट के 9 बूथों पर री काउंटिंग की मांग की थी. सर्व मित्र की शिकायत पर वीरवार को चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट का मिलान किया.

ईवीएम की चेकिंग और वेरिफिकेशन: EVM की चेकिंग करवाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र, विधायक अर्जुन चौटाला, जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा मौजूद थे. तकरीबन 4 घंटे तक EVM की चेकिंग का प्रोसेस चलता रहा और हाई वोल्टेज ड्रामा भी चलता रहा. सर्व मित्र का आरोप है कि उसने चुनाव आयोग से EVM की चेकिंग और वेरिफिकेशन के जरिए री काउंटिंग की मांग की थी, लेकिन उसके सामने EVM से मॉक पोल दिखाया गया. जो सरासर गलत है. सर्व मित्र का कहना है "अगर चुनाव आयोग को मॉक पोल ही दिखाना था, तो पहले ही बता देते. मैं अपना पैसा और समय बर्बाद नहीं करता."

ईवीएम की जांच मामला, जानें किसने क्या कहा (Etv Bharat)

सर्व मित्र का कहना है कि EVM की चेकिंग और वेरिफिकेशन को लेकर उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई. जिसकी शिकायत अब वो पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

अर्जुन चौटाला का कांग्रेस पर निशाना: विधायक अर्जुन चौटाला ने पूरे मामले पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दूसरों को गुमराह किया है. खुद अपनी गलती से चुनाव हारे हैं और दोष EVM को देते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब हार को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस को चुनाव हरवाया है और ठीकरा EVM पर फोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि EVM में चेकिंग से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. रानियां की जनता ने उनको ही वोट दिए हैं.

रानियां विधानसभा सीट के नौ बूथों पर वेरिफिकेशन: जिला इलेक्शन विभाग के कानूनगो देवेंद्र कुमार ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र की ओर से शिकायत दी गई थी. जिस पर अब EVM की जांच की गई. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन की दिशा निर्देश के अनुसार EVM का पुराना डाटा डिलीट किया जाता है और उसके बाद वोट डलवाए जाते हैं. उसी के आधार पर ही जिला चुनाव विभाग ने प्रोसेस को शुरू किया, लेकिन उम्मीदवार सर्व मित्र ने प्रोसेस को बीच में ही बंद करवा दिया है और अब प्रोसेस दोबारा से शुरू नहीं होगा.

बता दें कि रानियां विधानसभा सीट पर इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने 43914 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र रहे. सर्व मित्र को 39723 वोट मिले. सर्व मित्र को 4191 वोटों से हार मिली.

ये भी पढ़ें- रानियां विधानसभा के बूथों पर ईवीएम की चेकिंग और वेरिफिकेशन करेगा चुनाव आयोग, जानें क्या है पूरा मामला - EVM CHECKING AND VERIFICATION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.