झज्जरः बहादुरगढ़ नगर परिषद के पार्षदों ने शहर में बन रही वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं. पार्षदों का कहना है ड्रेन के निर्माण में भारी गड़बड़ियां हैं. इसके अलावा ड्रेन के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के साथ-साथ नियमों की अनदेखी भी की जा रही है. पार्षदों का आरोप है कि लैब में सैंपल फेल होने के बावजूद इसका निर्माण ज्यों की त्यों जारी है.
'नियमों को ताक पर बनाया जा रहा है ड्रेन'
हरियाणा महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पार्षद नीना राठी का कहना है कि वेस्ट जुआ ड्रेन का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 110 फुट की ड्रेन को 80 फुट में बनाया जा रहा है. जिसमें महज 10 फुट की ड्रेन है और ड्रेन के दोनों तरफ 20-20 फुट की सड़क है.
उच्च स्तरीय जांच की मांग
बीजेपी विधायक नरेश कौशिक पर सवाल खड़े करते हुए नीना राठी ने कहा कि विधायक के चहेते पार्षद अशोक गुप्ता ने इस ड्रेन का ठेका ले रखा है. उन्होंने आरोप लगाए कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन विधायक और चेयरपर्सन आंखें बंद किए बैठे हैं. उन्होंने सरकार से किसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से इसके निर्माण की जांच करवाने की मांग की है.
'BJP विधायक के चहेते पार्षद का कब्जा'
वहीं ड्रेन के निर्माण पर सवालिया निशान खड़े करते हुए पूर्व पार्षद वजीर राठी का कहना है कि बीजेपी विधायक नरेश कौशिक के चहेते पार्षद युवराज छिल्लर का ड्रेन पर कब्जा है. उन्होंने कहा कि पार्षद को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों के विरुद्ध जाकर ड्रेन की चौड़ाई भी कम कर दी गई है. जिस ड्रेन का निर्माण 67 करोड़ की लागत से 110 फीट चौड़ाई में होना था वहां इसे अब 80 फुट चौड़ाई का बनाया जा रहा है. 30 फुट जगह कब्जाधारियों को तोहफे में देने का काम बीजेपी विधायक नरेश कौशिक ने किया है.