ETV Bharat / state

वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य में करोड़ों का घोटाला! पार्षदों ने BJP विधायक पर लगाए आरोप - bjp mla naresh kaushik

बहादुरगढ़ में पार्षदों ने वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण में गड़बड़ घोटाले के आरोप लगाए हैं. पार्षदों ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है.

वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य में घोटाला
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:34 PM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ नगर परिषद के पार्षदों ने शहर में बन रही वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं. पार्षदों का कहना है ड्रेन के निर्माण में भारी गड़बड़ियां हैं. इसके अलावा ड्रेन के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के साथ-साथ नियमों की अनदेखी भी की जा रही है. पार्षदों का आरोप है कि लैब में सैंपल फेल होने के बावजूद इसका निर्माण ज्यों की त्यों जारी है.

'नियमों को ताक पर बनाया जा रहा है ड्रेन'
हरियाणा महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पार्षद नीना राठी का कहना है कि वेस्ट जुआ ड्रेन का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 110 फुट की ड्रेन को 80 फुट में बनाया जा रहा है. जिसमें महज 10 फुट की ड्रेन है और ड्रेन के दोनों तरफ 20-20 फुट की सड़क है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग
बीजेपी विधायक नरेश कौशिक पर सवाल खड़े करते हुए नीना राठी ने कहा कि विधायक के चहेते पार्षद अशोक गुप्ता ने इस ड्रेन का ठेका ले रखा है. उन्होंने आरोप लगाए कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन विधायक और चेयरपर्सन आंखें बंद किए बैठे हैं. उन्होंने सरकार से किसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से इसके निर्माण की जांच करवाने की मांग की है.

वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य में करोड़ों का घोटाला!

'BJP विधायक के चहेते पार्षद का कब्जा'
वहीं ड्रेन के निर्माण पर सवालिया निशान खड़े करते हुए पूर्व पार्षद वजीर राठी का कहना है कि बीजेपी विधायक नरेश कौशिक के चहेते पार्षद युवराज छिल्लर का ड्रेन पर कब्जा है. उन्होंने कहा कि पार्षद को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों के विरुद्ध जाकर ड्रेन की चौड़ाई भी कम कर दी गई है. जिस ड्रेन का निर्माण 67 करोड़ की लागत से 110 फीट चौड़ाई में होना था वहां इसे अब 80 फुट चौड़ाई का बनाया जा रहा है. 30 फुट जगह कब्जाधारियों को तोहफे में देने का काम बीजेपी विधायक नरेश कौशिक ने किया है.

झज्जरः बहादुरगढ़ नगर परिषद के पार्षदों ने शहर में बन रही वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं. पार्षदों का कहना है ड्रेन के निर्माण में भारी गड़बड़ियां हैं. इसके अलावा ड्रेन के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के साथ-साथ नियमों की अनदेखी भी की जा रही है. पार्षदों का आरोप है कि लैब में सैंपल फेल होने के बावजूद इसका निर्माण ज्यों की त्यों जारी है.

'नियमों को ताक पर बनाया जा रहा है ड्रेन'
हरियाणा महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पार्षद नीना राठी का कहना है कि वेस्ट जुआ ड्रेन का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 110 फुट की ड्रेन को 80 फुट में बनाया जा रहा है. जिसमें महज 10 फुट की ड्रेन है और ड्रेन के दोनों तरफ 20-20 फुट की सड़क है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग
बीजेपी विधायक नरेश कौशिक पर सवाल खड़े करते हुए नीना राठी ने कहा कि विधायक के चहेते पार्षद अशोक गुप्ता ने इस ड्रेन का ठेका ले रखा है. उन्होंने आरोप लगाए कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन विधायक और चेयरपर्सन आंखें बंद किए बैठे हैं. उन्होंने सरकार से किसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से इसके निर्माण की जांच करवाने की मांग की है.

वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण कार्य में करोड़ों का घोटाला!

'BJP विधायक के चहेते पार्षद का कब्जा'
वहीं ड्रेन के निर्माण पर सवालिया निशान खड़े करते हुए पूर्व पार्षद वजीर राठी का कहना है कि बीजेपी विधायक नरेश कौशिक के चहेते पार्षद युवराज छिल्लर का ड्रेन पर कब्जा है. उन्होंने कहा कि पार्षद को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों के विरुद्ध जाकर ड्रेन की चौड़ाई भी कम कर दी गई है. जिस ड्रेन का निर्माण 67 करोड़ की लागत से 110 फीट चौड़ाई में होना था वहां इसे अब 80 फुट चौड़ाई का बनाया जा रहा है. 30 फुट जगह कब्जाधारियों को तोहफे में देने का काम बीजेपी विधायक नरेश कौशिक ने किया है.

Intro:वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण पर पार्षदों ने उठाए सवाल।
नीना सतपाल राठी ने कहा ड्रेन निर्माण में हो रहा गड़बड़झाला।
घटिया निर्माण सामग्री और नियमो के विरुद्ध हो रहा निर्माण।
पार्षद नीना सतपाल राठी और सीमा राठी ने की पत्रकार वार्ता।
पार्षदों का आरोप 110 फिट की ड्रेन को 80 फिट में बनाया जा रहा।
महज 10 फुट की ड्रेन से नही हो पाएगी पानी की निकासी।
10 फिट की ड्रेन के साथ 20- 20 फिट की सड़क भी बनाई जा रही।
भाजपा विधायक ने ड्रेन का एरिया कम कर अपने चहेतों को पहुंचाया फायदा।
पार्षदों ने कहा नगर परिषद में उनकी शिकायत की नही होती सुनवाई।
करीब 67 करोड़ की लागत से हो रहा है वेस्ट जुआ ड्रेन का निर्माण।
Body:बहादुरगढ़ नगर परिषद के पार्षदों ने शहर में बन रही वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं। पार्षदों का कहना है ड्रेन के निर्माण में भारी गड़बड़ियां हैं। इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के साथ साथ नियमों की अनदेखी भी की जा रही है। श्रीराम लैब में सैंपल फेल होने के बावजूद इसका निर्माण ज्यों की त्यों जारी है। नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी विधायक नरेश कौशिक और नगर परिषद के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। पार्षदों ने वेस्ट जुआ ड्रेन के निर्माण की गड़बड़ियों की जांच उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों से करवाने की मांग की है।

हरियाणा महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद नीना राठी का कहना है कि वेस्ट जुआ ड्रेन का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया 110 फुट की ड्रेन को 80 फुट में बनाया जा रहा है। जिसमें महज 10 फुट की ड्रेन है और ड्रेन के दोनों तरफ 20-20 फुट की सड़क। उन्होंने भाजपा विधायक नरेश कौशिक और नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी के चहेते मनोनीत पार्षद अशोक गुप्ता ने ठेका ले रखा है और इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन विधायक और चेयरपर्सन आंखें बंद किए बैठे हैं। उन्होंने सरकार से किसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से इसके निर्माण की जांच करवाने की मांग की है।

वही ड्रेन के निर्माण पर सवालिया निशान खड़े करते हुए पूर्व पार्षद वजीर राठी का कहना है कि बीजेपी विधायक नरेश कौशिक के नजदीकी और नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मवीर वर्मा और कॉन्ग्रेस चेयर पर्सन शीला राठी के चहेते पार्षद युवराज छिल्लर का ड्रेन पर कब्जा है। उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए नियमों के विरुद्ध जाकर ड्रेन की चौड़ाई भी कम कर दी गई है। जिस ड्रेन का निर्माण 67 करोड़ की लागत से 110 फीट चौड़ाई में होना था वहां इसे अब 80 फुट चौड़ाई का बनाया जा रहा है। 30 फुट जगह कब्जा धारियों को तोहफे में देने का काम भाजपा विधायक नरेश कौशिक और नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने किया है। वजीर राठी का कहना है कि बहादुरगढ़ नगर परिषद में बीजेपी और कांग्रेस मिलकर सांठगांठ किए हुए हैं और नियमों के विरुद्ध काम किया जा रहा है। उन्होंने ड्रेन के निर्माण की जांच करवाने की मांग सरकार से की है।
बाइट:- नीना राठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा महिला कांग्रेस एवं नगर पार्षद और वजीर राठी पूर्व पार्षद।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:जिस ड्रेन का निर्माण 67 करोड़ की लागत से 110 फीट चौड़ाई में होना था वहां इसे अब 80 फुट चौड़ाई का बनाया जा रहा है। 30 फुट जगह कब्जा धारियों को तोहफे में देने का काम भाजपा विधायक नरेश कौशिक और नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने किया है। वजीर राठी का कहना है कि बहादुरगढ़ नगर परिषद में बीजेपी और कांग्रेस मिलकर सांठगांठ किए हुए हैं और नियमों के विरुद्ध काम किया जा रहा है। उन्होंने ड्रेन के निर्माण की जांच करवाने की मांग सरकार से की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.