झज्जर: विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर बनकर उभरे बहादुरगढ़ के विशाल तहलान का शहर में जोरदार स्वागत किया गया. आपको बता दें कि जसौरखेड़ी गांव के विशाल तहलान को मलेशिया में हुई विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर चुना गया है.
जेजेपी ने दी बधाई
विशाल के बेहतर रेडिंग और टीम के संयुक्त प्रयासों से भारत ने विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की है. विश्व पटल पर भारत और शहर का नाम रोशन करने की खुशी में जननायक जनता पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीन राठी ने विशाल का जोरदार स्वागत किया. विशाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी और खेल करियर में आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया है.
फाइनल में हराया था इराक को
विशाल ने बताया कि फाइनल में उनका मैच इराक के साथ हुआ था. इराक की टीम को भारतीय टीम ने 30 अंकों के भारी अंतर से हराया था. फाइनल मैच में विशाल ने 27 रेड प्वाईंट हासिल कर इराक की कमर तोड़ने का काम किया था.
प्रो कबड्डी के जरिए विशाल तहलान का चयन भारतीय टीम में हुआ था. विशाल ने कहा कि वो लगातार भारत के लिए खेलना चाहते हैं और देश का नाम रोशन करना ही उनकी इच्छा है.