ETV Bharat / state

विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में विशाल तहलान चुने गए बेस्ट रेडर, बहादुरगढ़ में हुआ जोरदार स्वागत

विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर बनकर उभरे विशाल का शहर में जोरदार स्वागत किया गया. जेजेपी के शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीन राठी ने विशाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी. भारत ने इराक को फाइनल में हराया था

विशाल तहलान, कबड्डी प्लेयर
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 4:25 PM IST

झज्जर: विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर बनकर उभरे बहादुरगढ़ के विशाल तहलान का शहर में जोरदार स्वागत किया गया. आपको बता दें कि जसौरखेड़ी गांव के विशाल तहलान को मलेशिया में हुई विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर चुना गया है.

विशाल तहलान का जोरदार स्वागत

जेजेपी ने दी बधाई

विशाल के बेहतर रेडिंग और टीम के संयुक्त प्रयासों से भारत ने विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की है. विश्व पटल पर भारत और शहर का नाम रोशन करने की खुशी में जननायक जनता पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीन राठी ने विशाल का जोरदार स्वागत किया. विशाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी और खेल करियर में आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया है.

फाइनल में हराया था इराक को

विशाल ने बताया कि फाइनल में उनका मैच इराक के साथ हुआ था. इराक की टीम को भारतीय टीम ने 30 अंकों के भारी अंतर से हराया था. फाइनल मैच में विशाल ने 27 रेड प्वाईंट हासिल कर इराक की कमर तोड़ने का काम किया था.

प्रो कबड्डी के जरिए विशाल तहलान का चयन भारतीय टीम में हुआ था. विशाल ने कहा कि वो लगातार भारत के लिए खेलना चाहते हैं और देश का नाम रोशन करना ही उनकी इच्छा है.

झज्जर: विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर बनकर उभरे बहादुरगढ़ के विशाल तहलान का शहर में जोरदार स्वागत किया गया. आपको बता दें कि जसौरखेड़ी गांव के विशाल तहलान को मलेशिया में हुई विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर चुना गया है.

विशाल तहलान का जोरदार स्वागत

जेजेपी ने दी बधाई

विशाल के बेहतर रेडिंग और टीम के संयुक्त प्रयासों से भारत ने विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की है. विश्व पटल पर भारत और शहर का नाम रोशन करने की खुशी में जननायक जनता पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीन राठी ने विशाल का जोरदार स्वागत किया. विशाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी और खेल करियर में आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया है.

फाइनल में हराया था इराक को

विशाल ने बताया कि फाइनल में उनका मैच इराक के साथ हुआ था. इराक की टीम को भारतीय टीम ने 30 अंकों के भारी अंतर से हराया था. फाइनल मैच में विशाल ने 27 रेड प्वाईंट हासिल कर इराक की कमर तोड़ने का काम किया था.

प्रो कबड्डी के जरिए विशाल तहलान का चयन भारतीय टीम में हुआ था. विशाल ने कहा कि वो लगातार भारत के लिए खेलना चाहते हैं और देश का नाम रोशन करना ही उनकी इच्छा है.

Intro:विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर बनकर उभरे बहादुरगढ़ के विषाल का शहर में जोरदार स्वागत किया गया। जसौरखेड़ी गांव का विषाल तहलान मलेशिया में हुई विष्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर चुना गया है। विषाल के बेहतर रेडिंग और टीम के संयुक्त प्रयासों से भारत ने विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की है। Body:विश्व पटल पर भारत और शहर का नाम रोशन करने की खुशी में जननायक जनता पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष प्रवीन राठी ने विशाल का स्वागत किया। विषाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी और खेल कैरियर में आगे बढ़ने के लिये हर सम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया है। विषाल ने बताया कि फाईनल मैच उनका ईराक के साथ हुआ था। ईराक की टीम को भारतीय टीम ने 30 अंको के भारी अंतर से हराया था। फाईनल मैच में विषाल ने 27 रेड प्वाईंट हासिल कर ईराक की कमर तोड़ने का काम किया था। प्रो कबड्डी के जरिये विषाल तहलान का चयन भारतीय टीम में हुआ था। विषाल का कहना है कि वो लगातार भारत के लिये खेलना चाहता है और देश का नाम रोशन करना ही उसकी ख्वाहिष है।
बाईट विषाल तहलान प्लेयर और प्रवीन राठी शहरी जिलाध्यक्ष जजपा।
प्रवीन कुमार धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion: प्रो कबड्डी के जरिये विषाल तहलान का चयन भारतीय टीम में हुआ था। विषाल का कहना है कि वो लगातार भारत के लिये खेलना चाहता है और देश का नाम रोशन करना ही उसकी ख्वाहिष है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.