झज्जर: बहादुरगढ़ में रेती और रोड़ी ढोने वाले ट्रक संचालकों ने पुलिस पर मनमानी करने, आरटीओ को बुलाकर वाहनों के चालान करवाने और उनसे अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए हैं.
ट्रक संचालकों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से बाहर के स्थानों से अपने ट्रक और डंपरों में रेती, रोड़ी और क्रेशर ढोने का काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ की पुलिस उन्हें नाजायज परेशान कर रही है.
'चालान का डर दिखाकर की अवैध वसूली'
ट्रक संचालकों ने बताया कि ओवरलोड का बहाना बनाकर ट्रकों को अवैध रूप से रोका जाता है और चालान का डर दिखाकर उनसे अवैध वसूली की जाती है. उनका कहना है कि जांच के नाम पर रोके जाने वाले ट्रकों में भी पक्षपात किया जा रहा है. कुछ ट्रकों को तो बिना रोक-टोक के जाने दिया जाता है और कुछ को आरटीओ से चालान करवा कर.
'ओवरलोड ट्रक का किया जाए चालान'
ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि जो ओवरलोड वाहन सड़क से गुजरे, उनका एक समान रूप से चालान किया जाए और जो वाहन ओवरलोड नहीं है उन्हें आराम से जाने दिया जाए. साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 और एचएल सिटी चौकी पुलिस पर मंथली वसूली करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.