ETV Bharat / state

झज्जर: पुलिस के खिलाफ एकजुट हुए ट्रांसपोर्टर, अवैध वसूली का लगाया आरोप

मंगलवार को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के ट्रक चालकों ने पुलिस और आरटीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ट्रांसपोर्टर ने पुलिस पर अवैध रूप से वसूली करने का आरोप लगाया है.

पुलिस के खिलाफ एकजुट हुए ट्रांसपोर्टर
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 11:52 AM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में रेती और रोड़ी ढोने वाले ट्रक संचालकों ने पुलिस पर मनमानी करने, आरटीओ को बुलाकर वाहनों के चालान करवाने और उनसे अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए हैं.

ट्रक संचालकों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से बाहर के स्थानों से अपने ट्रक और डंपरों में रेती, रोड़ी और क्रेशर ढोने का काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ की पुलिस उन्हें नाजायज परेशान कर रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'चालान का डर दिखाकर की अवैध वसूली'
ट्रक संचालकों ने बताया कि ओवरलोड का बहाना बनाकर ट्रकों को अवैध रूप से रोका जाता है और चालान का डर दिखाकर उनसे अवैध वसूली की जाती है. उनका कहना है कि जांच के नाम पर रोके जाने वाले ट्रकों में भी पक्षपात किया जा रहा है. कुछ ट्रकों को तो बिना रोक-टोक के जाने दिया जाता है और कुछ को आरटीओ से चालान करवा कर.

'ओवरलोड ट्रक का किया जाए चालान'
ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि जो ओवरलोड वाहन सड़क से गुजरे, उनका एक समान रूप से चालान किया जाए और जो वाहन ओवरलोड नहीं है उन्हें आराम से जाने दिया जाए. साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 और एचएल सिटी चौकी पुलिस पर मंथली वसूली करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

झज्जर: बहादुरगढ़ में रेती और रोड़ी ढोने वाले ट्रक संचालकों ने पुलिस पर मनमानी करने, आरटीओ को बुलाकर वाहनों के चालान करवाने और उनसे अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए हैं.

ट्रक संचालकों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से बाहर के स्थानों से अपने ट्रक और डंपरों में रेती, रोड़ी और क्रेशर ढोने का काम कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ की पुलिस उन्हें नाजायज परेशान कर रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'चालान का डर दिखाकर की अवैध वसूली'
ट्रक संचालकों ने बताया कि ओवरलोड का बहाना बनाकर ट्रकों को अवैध रूप से रोका जाता है और चालान का डर दिखाकर उनसे अवैध वसूली की जाती है. उनका कहना है कि जांच के नाम पर रोके जाने वाले ट्रकों में भी पक्षपात किया जा रहा है. कुछ ट्रकों को तो बिना रोक-टोक के जाने दिया जाता है और कुछ को आरटीओ से चालान करवा कर.

'ओवरलोड ट्रक का किया जाए चालान'
ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि जो ओवरलोड वाहन सड़क से गुजरे, उनका एक समान रूप से चालान किया जाए और जो वाहन ओवरलोड नहीं है उन्हें आराम से जाने दिया जाए. साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 और एचएल सिटी चौकी पुलिस पर मंथली वसूली करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

पुलिस के खिलाफ एकजुट हुए रोड़ी डस्ट के व्यापारी।
अवैध वसूली के लिए पुलिस पर गाड़ियां रोकने का लगाया आरोप।
रोड़ी डस्ट की ओवरलोड  गाड़ियों चलाने को बताया मजबूरी
आरटीओ विभाग के अधिकारियों के कारण चला रहे ओवरलोड गाड़ियां।
पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ एकजुट व्यापारी एसपी को करेंगे शिकायत।
रोड़ी डस्ट के स्टॉकिस्टों के खिलाफ नगर परिषद और खनन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं कार्यवाही।
बिना सीएलयू के सड़क किनारे हजारों लाखों टन डस्ट के कर रखे हैं स्टॉक।
अवैध रोड़ी डस्ट के स्टॉक से दिन भर उड़ती रहती है धूल।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में रेती और रोड़ी कर ढोने वाले ट्रक संचालकों ने पुलिस पर मनमानी करने, आरटीओ को बुलाकर वाहनों के चालान करवाने और उनसे अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए हैं। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से बाहर के स्थानों से अपने ट्रक और डंपरो में रेती, रोड़ी और क्रेशर ढोने का काम कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ की पुलिस उन्हें नाजायज परेशान कर रही है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है की ओवरलोड का बहाना बनाकर ट्रकों को अवैध रूप से रोका जाता है और चालान का डर दिखाकर उन से अवैध वसूली की जाती है। उनका कहना है की जांच के नाम पर रोके जाने वाले ट्रकों में भी पक्षपात किया जा रहा है। कुछ ट्रकों को तो बिना रोक-टोक के जाने दिया जाता है और कुछ को आरटीओ से चालान करवा कर उन्हें चपत लगाई जा रही है। ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि जो ओवरलोड वाहन सड़क से गुजरे, उनका एक समान रूप से चालान किया जाए और जो वाहन ओवरलोड नहीं है उन्हें आराम से जाने दिया जाए। रोड़ी स्टॉकिस्टों ने ओवरलोड वाहन लाना अपनी मजबूरी बताया है। क्योंकि  अंडरलोड गाड़ियां लाने पर  उनकी बचत  कम होती है  और खर्च ज्यादा आता है। ट्रांसपोर्टरों ने बहादुरगढ़ कि सेक्टर 9 और एचएल सिटी चौकी पुलिस पर मंथली लेने के भी आरोप लगाए। इस संबंध में ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है। और कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है।लेकिन पुलिस का  कोई भी अधिकारी संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हम आपको बता दें  की  बहादुरगढ़  शहर के  चारों तरफ  रेती रोड़ी और क्रेसर  के बड़े-बड़े स्टॉक है। बिना सीएलयू के डस्ट स्टॉकिस्ट ने हजारों लाखों टन डस्ट खुले में रख  रखा  है।  जहां से सारा दिन हवा में धूल उड़ती रहती है । जिसके कारण आम लोगों को  काफी परेशानी होती है। बहादुरगढ़ नगर परिषद  और खनन विभाग  के अधिकारी  भी  इन  स्टॉकिस्ट  के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। 
बाइट:- तेजपाल और प्रमोद राठी ट्रांसपोर्ट।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link-----------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/3632c7458c7be1bd626103473106148320190618040012/8b37472bb10cb1688235b4bebfb92d8020190618040012/97d8e6
3 items
plice monthely problem 1.mp4
10 MB
plice monthely problem byte Parmod Rathee transporter.mp4
14.1 MB
plice monthely problem byte Tejpal transporter.mp4
11.7 MB


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.