झज्जर: शहर के तहसील मोड़ पर पतंजलि की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोरों के मंसूबे फेल हो गए. मुख्य सड़क पर दुकान होने के कारण वाहनों के आगमन से चोर चोरी करने में विफल रहे लेकिन देखने की बात तो ये है कि पुलिस थाने के पास ही चोरियां हो रही हैं.
अब ऐसे में बाकी शहर का क्या हाल होगा, जब चोरों के मन में पुलिस का डर ही नहीं है. सुबह दुकान मालिक को पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर के बताया कि दुकान में चोरी हो गई. तभी दुकान मालिक नरेश अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर उखड़ा और शीशा टूटा मिला. हालांकि दुकान के अंदर रखा सामान सुरक्षित था.
दुकान मालिक नरेश ने बताया कि दुकान में कोई सामान तो चोरी नहीं हुआ है लेकिन थाने के सामने ही दुकान होने का भी क्या फायदा जब चोर ऐसी वारदात करने की हिम्मत कर सकते हैं. वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः- 'विशाल हरियाणा' के मुद्दे पर सियासी संग्राम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बातों पर बिफरी बीजेपी