बहादुरगढ़: सफाई के नाम पर लगाए गए सर्विस टैक्स के विरोध में अब शहर के पार्षद और सामाजिक संगठनों के लोग एक साथ हो गए हैं. लोगों ने नगर परिषद के गेट सामने इकट्ठे होकर सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों का कहना है कि करोड़ों रूपये ठेकेदार को देने वाली बहादुरगढ़ नगर परिषद अब शहर के लोगों पर सफाई का टैक्स लगा रही है. 19 जुलाई को हुई नगर परिषद की बैठक में विरोध के बीच बहुमत से प्रस्ताव पास कर दिया. बहादुरगढ़ नगर परिषद के इस फैसले से आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा.
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ नगर परिषद सफाई के नाम पर अलग-अलग टेंडर के जरिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये महावार खर्च कर रही है. घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 35 लाख का टेंडर छोड़ रखा है. बावजूद इसके घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा. अब घर-घर से कूड़ा उठाने के नाम पर ही सर्विस चार्ज लगाने की बात हो रही है और बहाना एनजीटी का बनाया जा रहा है. जबकि पूरी कार्यवाही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कानून के तहत की जा रही है.