ETV Bharat / state

कूड़ा उठाने के नाम पर टैक्स, लोगों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

घरों से कूड़ा उठाने पर लगाए गए सर्विस चार्ज के खिलाफ बहादुरगढ़ में लोगों ने धरना शुरू कर दिया है. शहर के वार्ड पार्षद और समाजिक संगठन से एक साथ नगर परिषद के गेट सामने धरने पर बैठ गए हैं.

धरने पर बैठे लोग
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:58 PM IST

बहादुरगढ़: सफाई के नाम पर लगाए गए सर्विस टैक्स के विरोध में अब शहर के पार्षद और सामाजिक संगठनों के लोग एक साथ हो गए हैं. लोगों ने नगर परिषद के गेट सामने इकट्ठे होकर सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगों का कहना है कि करोड़ों रूपये ठेकेदार को देने वाली बहादुरगढ़ नगर परिषद अब शहर के लोगों पर सफाई का टैक्स लगा रही है. 19 जुलाई को हुई नगर परिषद की बैठक में विरोध के बीच बहुमत से प्रस्ताव पास कर दिया. बहादुरगढ़ नगर परिषद के इस फैसले से आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

आपको बता दें कि बहादुरगढ़ नगर परिषद सफाई के नाम पर अलग-अलग टेंडर के जरिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये महावार खर्च कर रही है. घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 35 लाख का टेंडर छोड़ रखा है. बावजूद इसके घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा. अब घर-घर से कूड़ा उठाने के नाम पर ही सर्विस चार्ज लगाने की बात हो रही है और बहाना एनजीटी का बनाया जा रहा है. जबकि पूरी कार्यवाही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कानून के तहत की जा रही है.

बहादुरगढ़: सफाई के नाम पर लगाए गए सर्विस टैक्स के विरोध में अब शहर के पार्षद और सामाजिक संगठनों के लोग एक साथ हो गए हैं. लोगों ने नगर परिषद के गेट सामने इकट्ठे होकर सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लोगों का कहना है कि करोड़ों रूपये ठेकेदार को देने वाली बहादुरगढ़ नगर परिषद अब शहर के लोगों पर सफाई का टैक्स लगा रही है. 19 जुलाई को हुई नगर परिषद की बैठक में विरोध के बीच बहुमत से प्रस्ताव पास कर दिया. बहादुरगढ़ नगर परिषद के इस फैसले से आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

आपको बता दें कि बहादुरगढ़ नगर परिषद सफाई के नाम पर अलग-अलग टेंडर के जरिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये महावार खर्च कर रही है. घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 35 लाख का टेंडर छोड़ रखा है. बावजूद इसके घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा. अब घर-घर से कूड़ा उठाने के नाम पर ही सर्विस चार्ज लगाने की बात हो रही है और बहाना एनजीटी का बनाया जा रहा है. जबकि पूरी कार्यवाही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कानून के तहत की जा रही है.

Intro:घरों से कूड़ा उठाने पर लगाये गए सर्विस चार्ज के खिलाफ बहादुरगढ़ में धरना शुरू।
शहर के वार्ड पार्षदों ओर समाजिक संगठन से जुड़े लोग दे रहे धरना
नगर परिषद के गेट पर धरना जारी।
एनजीटी के बहाने सफाई के नाम पर लोगों से वसूलना है सर्विस चार्ज।
नगर परिषद की बैठक में बहुमत से पास हो चुका है एजेंडा।
सर्विस चार्ज के विरोध में कुछ पार्षद भी सामाजिक संगठनों के साथ आये।
घर घर से कूड़ा उठाने के नाम पर नगर परिषद ने पहले ही दे रखा है 35 लाख का ठेका।
ठेके के बावजूद नही उठ रहा घर घर से कूड़ा।
लोगों ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
सफाई पर लगाये गए टेक्स को वापस लेने की मांग।Body:बहादुरगढ़ में सफाई के नाम पर लगाये गये सर्विस टैक्स के विरोध में अब शहर के पार्षद औश्र सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने धरना दिया। सुबह के समय लोगा नगर परिषद के गेट सामने इक्टठे हुये और सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि करोड़ों रूप्ये ठेकेदार को देने वाली बहादुरगढ़ नगर परिशद अब षहरवासियों पर सफाई का टैक्स लगा रही है। 19 जुलाई को हुई नगर परिशद की बैठक में विरोध के बीच बहुमत से प्रस्ताव पास भी कर दिया। बहादुरगढ़ नगर परिशद के इस फैसले से आम लोगों की जेब पर असर पडेगा।
ळम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ नगर परिशद सफाई के नाम पर अलग अलग टेंडर के जरिये करीब डेढ़ करोड़ रूप्ये महावार खर्च कर रही है। घर घर से कूड़ा उठाने के लिये ही 35 लाख का टेंडर छोड़ रखा है बावजूद इसके घरों से कूड़ा नही उठाया जा रहा है। अब घर घर से कूड़ा उठाने के नाम पर ही सर्विस चार्ज लगाने की बात हो रही है। बहाना एनजीटी का बनाया जा रहा है जबकि पूरी कार्यवाही सोलिड वेस्ट मैनेजमैंट कानून के तहत की जा रही है। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि सफाई के नाम पर नगर परिशद के धन की तो सफाई की ही जा रही है लेकिन अब लोगों की जेब की सफाई वो किसी सूरत में नही होने देंगे।
दरअसल घर घर से कूड़ा उठाने के नाम पर लगने वाले सर्विस चार्ज के पीछे ही असलियत कुछ और ही है। ठेकेदार भी घर घर से कूड़ा उठाने के नाम पर 35 लाख नगर परिशद से ले रहा है। जबकि ठेकेदार षहर के किसी भी घर से जाकर कूड़ा इकठ्ठा नही कर रहा है। एनजीटी के बहाने सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। गुपचुप तरीके से तो ये भी प्लानिंग है कि हाउस टैक्स के बिलों में ही सफाई टैक्स जोड़कर लोगों से वसूली की जायेगी। लोगों को इस टैक्स के बारे में पता लगते ही सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से सम्पर्क साधा और उसके बाद धरना शुरू किया गया है। अब देखना यह होगा कि शहर के आम लोगों की आवाज सरकार के कानों तक पहुंची है या नहीं।
बाइटः- पार्षद युवराज, पार्षद समुंद्र सहवाग, आर.के दलाल समाज और रमेश राठी समाजसेवी।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion: एनजीटी के बहाने सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। गुपचुप तरीके से तो ये भी प्लानिंग है कि हाउस टैक्स के बिलों में ही सफाई टैक्स जोड़कर लोगों से वसूली की जायेगी। लोगों को इस टैक्स के बारे में पता लगते ही सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से सम्पर्क साधा और उसके बाद धरना शुरू किया गया है। अब देखना यह होगा कि शहर के आम लोगों की आवाज सरकार के कानों तक पहुंची है या नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.