ETV Bharat / state

झज्जर: परचून की दुकान चलाने वाले के बेटे ने HCS की परीक्षा में किया टॉप

हरियाणा में एचसीएस परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए. इस परीक्षा में झज्जर जिले के महराना गांव के मोहित कुमार ने अव्वल स्थान हासिल किया है.

shopkeeper son tops hcs exam in jhajjar
दुकानदार के बेटे ने टॉप की HCS की परीक्षा
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 9:44 AM IST

झज्जर: जिले के गांव महराना के मोहित कुमार ने हाल ही में आए एचसीएस परीक्षा परिणाम में न सिर्फ सफलता हासिल की है बल्कि हरियाणा में टॉप भी किया है. मोहित की सफलता पर न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है.

माता-पिता को मोहित ने दिया सफलता का श्रेय
मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करने लिए तैयारी के साथ-साथ मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है. मोहित का कहना है कि उनका सपना कर्मचारी चयन आयोगी की परीक्षा पास कर नौकरी पाना था, लेकिन एसएससी का पेपर लीक होने की सूचना सामने आई तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का मन बना लिया और परीक्षा पास कर वह साक्षात्कार तक पहुंच गए थे. लेकिन वहां किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

दुकानदार के बेटे ने टॉप की HCS की परीक्षा

'हर कोई चाहता है उसका बेटा सफल हो'
मोहित के पिता ईश्वर सिंह परचून की दुकान चलाते हैं. वह भी बेटे के एचसीएस परीक्षा में हरियाणा टॉप करने पर खुश हैं. उधर मोहित की मां गीता देवी भी बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि उनका बेटा सफल हो. मोहित के बेटे का हर कदम पर उन्होंने साथ दिया. बेटा जब मायूस हो जाता था तो वह उसका हौसला भी बढ़ाते थे.

ये भी पढ़ें: देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार

झज्जर: जिले के गांव महराना के मोहित कुमार ने हाल ही में आए एचसीएस परीक्षा परिणाम में न सिर्फ सफलता हासिल की है बल्कि हरियाणा में टॉप भी किया है. मोहित की सफलता पर न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है.

माता-पिता को मोहित ने दिया सफलता का श्रेय
मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करने लिए तैयारी के साथ-साथ मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है. मोहित का कहना है कि उनका सपना कर्मचारी चयन आयोगी की परीक्षा पास कर नौकरी पाना था, लेकिन एसएससी का पेपर लीक होने की सूचना सामने आई तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का मन बना लिया और परीक्षा पास कर वह साक्षात्कार तक पहुंच गए थे. लेकिन वहां किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

दुकानदार के बेटे ने टॉप की HCS की परीक्षा

'हर कोई चाहता है उसका बेटा सफल हो'
मोहित के पिता ईश्वर सिंह परचून की दुकान चलाते हैं. वह भी बेटे के एचसीएस परीक्षा में हरियाणा टॉप करने पर खुश हैं. उधर मोहित की मां गीता देवी भी बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि उनका बेटा सफल हो. मोहित के बेटे का हर कदम पर उन्होंने साथ दिया. बेटा जब मायूस हो जाता था तो वह उसका हौसला भी बढ़ाते थे.

ये भी पढ़ें: देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार

Intro:एचसीएस परीक्षा में टॉप पर चमका झज्जर का सितारा
: महराना गांव में मोहित ने किया हरियाणा में टॉप
: एचसीएस सेलेक्ट होने से ज्यादा टॉपर बनने पर जताई खुशी
: पूरे गांव में खुशी का माहौल,पिता चलाते हे परचून की दुकान
: मां बोली,बेटे के हर कदम पर दिया साथ,मनोबल भी बढ़ाया
: मोहित बोले तैयारी से ज्यादा मार्ग दर्शन की जरूरत,मेहनत के बल पर
हासिल किया मुकाम
: परिवार ने सरकार की मोहित की मेहनत के साथ-साथ सरकार की पारदर्शिता की
भी की सराहनाBody:जब हौसला कर लिया ऊंची ऊडान का,फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। इन्हीं शब्दों को सार्थक कर दिया है झज्जर के गांव महराना के मोहित कुमार ने। मोहित ने हाल ही में आए एचसीएस परीक्षा परिणाम में न सिर्फ सफलता हासिल की है बल्कि हरियाणा में टॉप भी किया है। मोहित की सफलता पर न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है बल्कि पूरे गांव के लोग भी मोहित की सफलता पर खुश होकर परिवार को बंधाईयां दे रहे है। मोहित
कुमार ने भी एचसीएस परीक्षा में पास होने के साथ-साथ खुद के हरियाणा में टॉपर बनने पर खुशी जताई है। मोहित ने अपनी सफलता के लिए अपनी मेहनत के साथ-साथ अपने मां-बाप को भी इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कहा है कि मुकाम हासिल करने के लिए तैयारी के साथ-साथ मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है। मोहित का कहना है कि उनका सपना कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास कर नौकरी पाना था। मगर जब एसएससी का पेपर लीक होने की सूचना सामने आई तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का मन बना लिया। बड़ा अधिकारी बनने के लिए लक्ष्य में जुट गया। यूपीएससी की परीक्षा पास कर वह साक्षात्कार तक पहुंच गए थे। लेकिन वहां किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। मोहित के पिता ईश्वर सिंह परचून की दुकान चलाते है। वह भी बेटे के एचपीएससी परीक्षा में हरियाणा टॉप करने पर खुश है। उनके गांव के सभी लोग खुश है और पूरा गांव उनके परिवार को बंधाईयां दे रहा है। उधर मोहित की मां गीता देवी भी बेटे की उपलब्धि पर खुश है। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि उनका बेटा सफल हो। मोहित के बेटे का हर कदम पर उन्होंने साथ दिया। बेटा जब मायूस हो जाता था तो वह उसका हौसला भी बढ़ाते थे। मोहित के बड़े भाई अमित ने भी मोहित की सफलता पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि
इसके लिए मोहित की मेहनत के साथ-साथ सरकार की पारदर्शिता को भी सराहा। परिवार का यह भी कहना है कि मोहित के दादा-दादी का भी सपना था कि उनका पोता कोई बड़ा अधिकारी बने।
बाइट- पिता ईशवर
बाइट- माता गीता देवी
बाइट- भाई अमित
बाइट- मोहित
प्रदीप धनखड़
झज्जर।Conclusion:झज्जर के गांव महराना के मोहित कुमार ने हाल ही में आए एचसीएस परीक्षा परिणाम में न सिर्फ सफलता हासिल की है बल्कि हरियाणा में टॉप भी किया है। मोहित की सफलता पर न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है बल्कि पूरे गांव के लोग भी मोहित की सफलता पर खुश होकर परिवार को बंधाईयां दे रहे है। मोहित के पिता ईश्वर सिंह परचून की दुकान चलाते है। वह भी बेटे के एचपीएससी परीक्षा में हरियाणा टॉप करने पर खुश है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.