ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में बिना फायर एनओसी के चल रही फैक्ट्रियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई - बहादुरगढ़ एसडीएम निरीक्षण फायर विभाग

बहादुरगढ़ में एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने फायर विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी एनओसी का रिकॉर्ड चैक किया. वहीं इस दौरान फायर अधिकारियों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्याएं सांझा की.

SDM Hitendra Sharma inspected Bahadurgarh Fire Department
बहादुरगढ़ में बिना फायर एनओसी के चल रही फैक्ट्रियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:21 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में बिना फायर एनओसी के चल रही फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने फायर विभाग से सभी एनओसी का रिकॉर्ड मांग लिया है. एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बनाए गए फायर स्टेशन ऑफिस का निरीक्षण किया था.

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने फायर अधिकारियों से फायर एनओसी का रिकॉर्ड मांगा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन सभी फैक्ट्रियों को रिकॉर्ड दिया जाए जिन्होंने फायर की एनओसी ले रखी है या फिर जिन्होंने लेने के बाद रिन्यू नहीं करवाई है. इस दौरान अधिकारियों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्याएं भी रखी. उन्होंने बताया था कि फायर स्टेशन में आग लगने की स्थिति में पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं है.

बहादुरगढ़ में बिना फायर एनओसी के चल रही फैक्ट्रियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि एक सबमर्सिबल पम्प था जो खराब हो चुका है, लेकिन नगर परिषद ने उसे अभी तक ठीक नहीं करवाया है. वहीं वाटर स्टोरेज टैंक है, लेकिन उसमें पानी का कनेक्शन ही नहीं है. फायर स्टेशन की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम ने नगर परिषद, फायर विभाग, जल आपूर्ति विभाग और हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी ) की संयुक्त बैठक बुलाने की बात कही.

बता दें कि, बहादुरगढ़ में करीबन साढ़े तीन हजार से ज्यादा छोटी बड़ी फैक्ट्रियां चल रही हैं, लेकिन फायर विभाग की एनओसी बेहद कम संख्या में जारी हुई हैं. बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बीते दिनों आग की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. ऐसे में एनओसी की जांच और फायर एनओसी नहीं लेने वालों पर कार्रवाई होना प्रशासन का सकारात्मक कदम कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 23 अगस्त को 5 जिलों में होगी पीटीआई पदों के लिए लिखित परीक्षा, जानें नए नियम

झज्जर: बहादुरगढ़ में बिना फायर एनओसी के चल रही फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने फायर विभाग से सभी एनओसी का रिकॉर्ड मांग लिया है. एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बनाए गए फायर स्टेशन ऑफिस का निरीक्षण किया था.

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने फायर अधिकारियों से फायर एनओसी का रिकॉर्ड मांगा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन सभी फैक्ट्रियों को रिकॉर्ड दिया जाए जिन्होंने फायर की एनओसी ले रखी है या फिर जिन्होंने लेने के बाद रिन्यू नहीं करवाई है. इस दौरान अधिकारियों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्याएं भी रखी. उन्होंने बताया था कि फायर स्टेशन में आग लगने की स्थिति में पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं है.

बहादुरगढ़ में बिना फायर एनओसी के चल रही फैक्ट्रियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि एक सबमर्सिबल पम्प था जो खराब हो चुका है, लेकिन नगर परिषद ने उसे अभी तक ठीक नहीं करवाया है. वहीं वाटर स्टोरेज टैंक है, लेकिन उसमें पानी का कनेक्शन ही नहीं है. फायर स्टेशन की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम ने नगर परिषद, फायर विभाग, जल आपूर्ति विभाग और हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी ) की संयुक्त बैठक बुलाने की बात कही.

बता दें कि, बहादुरगढ़ में करीबन साढ़े तीन हजार से ज्यादा छोटी बड़ी फैक्ट्रियां चल रही हैं, लेकिन फायर विभाग की एनओसी बेहद कम संख्या में जारी हुई हैं. बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बीते दिनों आग की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. ऐसे में एनओसी की जांच और फायर एनओसी नहीं लेने वालों पर कार्रवाई होना प्रशासन का सकारात्मक कदम कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 23 अगस्त को 5 जिलों में होगी पीटीआई पदों के लिए लिखित परीक्षा, जानें नए नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.