ETV Bharat / state

रोहतक सीट पर JJP उम्मीदवार बोले- ये सीट किसी परिवार की जागीर नहीं

प्रदीप देसवाल ने पहली बार जिले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदीप देवास
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 5:10 PM IST

झज्जर: जेजेपी से टिकट मिलने के बाद प्रदीप देसवाल पहली बार जिले के जेजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहतक सीट किसी की जागीर नहीं है. वो भी उस परिवार की जिसने कभी किसी का भला नहीं किया.

'लोकसभा सीट किसी परिवार की जागीर नहीं'

'हरियाणा प्रदेश से तय होता था प्रधानमंत्री'
इस दौरान प्रदीप देवास ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय था जब हरियाणा प्रदेश से देश का प्रधानमंत्री तय होता था और आज एक समय है जब जवानों को गोलियों से भून दिया जाता है. लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.

पीएम मोदी पर प्रदीप देवास का तंज

'चुनाव दंगल में विपक्ष को चित करने का दम'
वहीं जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उनकी जिंदगी में ना कोई ऐब है और न ही कहीं बट्‌टा लगा है. जिसके दम पर वो चुनावी दंगल में खड़े हैं. इतना ही नहीं अपने सामने किसी भी प्रत्याशी को चित करने का दम रखते हैं.

झज्जर: जेजेपी से टिकट मिलने के बाद प्रदीप देसवाल पहली बार जिले के जेजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहतक सीट किसी की जागीर नहीं है. वो भी उस परिवार की जिसने कभी किसी का भला नहीं किया.

'लोकसभा सीट किसी परिवार की जागीर नहीं'

'हरियाणा प्रदेश से तय होता था प्रधानमंत्री'
इस दौरान प्रदीप देवास ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय था जब हरियाणा प्रदेश से देश का प्रधानमंत्री तय होता था और आज एक समय है जब जवानों को गोलियों से भून दिया जाता है. लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.

पीएम मोदी पर प्रदीप देवास का तंज

'चुनाव दंगल में विपक्ष को चित करने का दम'
वहीं जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उनकी जिंदगी में ना कोई ऐब है और न ही कहीं बट्‌टा लगा है. जिसके दम पर वो चुनावी दंगल में खड़े हैं. इतना ही नहीं अपने सामने किसी भी प्रत्याशी को चित करने का दम रखते हैं.

रोहतक सीट एक परिवार की जागीर नहीं-देसवाल
कहा, हुड्‌डा परिवार नहीं कर सकता इलाके का भला
कहा कि, ना मेरा सिर झुकेगा ना इलाके की पगड़ी
झज्जर जेजेपी और आप  कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
पहली बार झज्जर आए जेजेपी प्रत्याशी ने आरम्भ की आतिशी पारी
कहा कि, मैं बेशक गरीब का बेटा मगर मेरी डिग्रियां प्रतिद्ंदियों से दुगनी
झज्जर
एंकर
जेजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी  प्रदीप देसवाल का कहना है कि रोहतक सीट किसी एक परिवार की जागीर नहीं है। वो भी उस परिवार की जिसने इलाके का कभी भला नहीं  किया। यहां की जनता पहले दादा काे फिर पिता को और अब बेटे को लगातार सांसद चुनती आ रही है। इससे आम व गरीब घर के बच्चे राजनीति में जाने की कैसे सोचेंगे? प्रदीप देसवाल टिकट मिलने के बाद आज पहली बार झज्जर में जेजेपी कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस असवर पर उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर तीखे हमले किए और कहा की मेरी जेब में एक भी रुपया नहीं है मगर मैं शिक्षित हूं। उन्होंने कहा की वे बेशक गरीब घर के बेटे हैं मगर बात शिक्षा की देखी जाए तो उनके पास भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों से दुगनी डिग्रियां हैं। 
जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उनकी जिंदगी में ना कोई ऐब है और न ही कहीं बट्‌टा लगा है और इसी के दम पर वे चुनावी दंगल में अपने सामने खड़े किसी भी प्रत्याशी को चित करने का मादा रखते हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल चाहते थे कि आम घरों के बेटे संसद में पहुंचे क्योंकि ऐसे लोग सही मायनों में आम जन की समस्याओं को जानते हैं। जब तक शोषित वर्ग के बेटे संसद में नहीं पहुंचेंगे तब तक समाज की भलाई का सोचा भी नहीं जा सकता। उन्होंने कहा की भाजपा प्रत्याशी एक भी काम बता दें जो उन्होंने रोहतक लोस की जनता के लिए किया हो, जबकि उन्होंने आधी रात को भी घर से निकलकर हजारों युवाओं की मदद की है। 
स्पीच-प्रदीप देसवाल
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर

Link--------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e8f70e090e750edecfb3bfab6ad90d0920190421080309/708e51207768ebb44dc105f51a0131cf20190421080309/efd121
7 files 
21 april jhajjar JJP parti pardeep deswal -6.mp4 
21 april jhajjar JJP parti pardeep deswal -4.mp4 
21 april jhajjar JJP parti pardeep deswal -3.mp4 
21 april jhajjar JJP parti pardeep deswal -2.mp4 
21 april jhajjar JJP parti pardeep deswal -5.mp4 
+ 2 more

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

Last Updated : Apr 21, 2019, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.