ETV Bharat / state

अपहरण की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस, CCTV खंगाला को सामने आया सच - अपहरण

बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल से एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना ने पुलिस को जमकर छकाने का काम किया है.

सीसीटीवी में कैद वारदात
author img

By

Published : May 16, 2019, 8:10 AM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल से बुधवार सुबह एक अजीब घटना सामने आई. जहां चोरी के एक केस में संदिग्ध आरोपी को सेक्टर-9 चौकी पुलिस की टीम ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस सिविल वर्दी में थी तो वहां अपहरण का शोर मच गया. बाद में थाना पुलिस ने दो घंटे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिर में पता चला कि ये कोई अपहरण नहीं बल्कि चौकी पुलिस की कार्रवाई थी.

पुलिस की कार्रवाई से लोगों को हुई गलतफहमी

दरअसल, शहर के रामनगर का रहने वाला अनिल देशवाल बुधवार की सुबह सिविल अस्पताल में बने ओएसटी सेंटर से दवा लेने गया था. वो झज्जर में बहुतकनीकी संस्थान की वर्कशॉप में कार्यरत है. ठीक इसी दौरान यहां सिविल ड्रेस में आए तीन लोगों ने उसे पहचानकर रिट्ज गाड़ी में बैठा लिया. उस दौरान वो विरोध कर रहा था, बाद में उन तीनों में से एक वापस आया और अस्पताल से अनिल की स्कूटी ले गया.

पढ़ेंःVIDEO: असावटी गांव का एक और वीडियो वायरल, देखिये कैसे प्रभावित हुआ मतदान

ऐसे में अस्पताल में शोर मच गया कि अपहरण हो गया है. इस सूचना पर शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी अजायब सिंह ने लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. पुलिस टीम यहां पर काफी समय तक कसरत करती रही. बाद में पता चला कि मामला ही कुछ और है.

पढ़ेंःरोहतक बूथ कैप्चरिंग: मनीष ग्रोवर, बीबी बत्रा पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार

ये था मामला
थाना पुलिस ने हाल ही में चोरी के एक मामले में अभियुक्त को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पूछताछ में उसने चोरी का माल अनिल के पास होने की बात कही थी. इस पर पुलिस ने अनिल को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर वो नहीं गया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए अनिल को अपने साथ ले गए.

झज्जरः बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल से बुधवार सुबह एक अजीब घटना सामने आई. जहां चोरी के एक केस में संदिग्ध आरोपी को सेक्टर-9 चौकी पुलिस की टीम ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस सिविल वर्दी में थी तो वहां अपहरण का शोर मच गया. बाद में थाना पुलिस ने दो घंटे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिर में पता चला कि ये कोई अपहरण नहीं बल्कि चौकी पुलिस की कार्रवाई थी.

पुलिस की कार्रवाई से लोगों को हुई गलतफहमी

दरअसल, शहर के रामनगर का रहने वाला अनिल देशवाल बुधवार की सुबह सिविल अस्पताल में बने ओएसटी सेंटर से दवा लेने गया था. वो झज्जर में बहुतकनीकी संस्थान की वर्कशॉप में कार्यरत है. ठीक इसी दौरान यहां सिविल ड्रेस में आए तीन लोगों ने उसे पहचानकर रिट्ज गाड़ी में बैठा लिया. उस दौरान वो विरोध कर रहा था, बाद में उन तीनों में से एक वापस आया और अस्पताल से अनिल की स्कूटी ले गया.

पढ़ेंःVIDEO: असावटी गांव का एक और वीडियो वायरल, देखिये कैसे प्रभावित हुआ मतदान

ऐसे में अस्पताल में शोर मच गया कि अपहरण हो गया है. इस सूचना पर शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी अजायब सिंह ने लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. पुलिस टीम यहां पर काफी समय तक कसरत करती रही. बाद में पता चला कि मामला ही कुछ और है.

पढ़ेंःरोहतक बूथ कैप्चरिंग: मनीष ग्रोवर, बीबी बत्रा पर केस दर्ज, 7 गिरफ्तार

ये था मामला
थाना पुलिस ने हाल ही में चोरी के एक मामले में अभियुक्त को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पूछताछ में उसने चोरी का माल अनिल के पास होने की बात कही थी. इस पर पुलिस ने अनिल को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर वो नहीं गया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए अनिल को अपने साथ ले गए.

अपहरण की कॉल ने छकाया पुलिस को।
झज्जर पॉलिटेक्निक के वर्क्स सुपरवाइजर अनिल देसवाल के अपहरण की थी सूचना।
नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आया था अनिल।
रिट्ज गाड़ी में सवार होकर आए तीन व्यक्ति ले गए थे जबरदस्ती ।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना।
अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, 
पुलिस जांच में हुआ खुलासा, पुलिस ही लेकर गयी थी अनिल को।
चोरी के एक मामले में सेक्टर 9 पुलिस लेकर गयी ।
डीएसपी ने कहा, अपहरण नही ,पुलिस ले गयी थी अनिल को।

एंकर:-
बहादुरगढ के नागरिक अस्पताल से एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना ने पुलिस को जमकर छकाने का काम किया है।दरअसल सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर रिट्ज कार में सवार होकर आए तीन लोगों ने अस्तपाल की पुरानी बिल्डिंग के बाहर से एक व्यक्ति को जबरदस्त उठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए।जिसकी बाद पुलिस को अपहरण की सूचना दी गई।करीब8 बजकर 21 मिनट पर ये घटना हुई। राम नगर के रहने वाले अनिल देशवाल के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गयी थी।अनिल देशवाल झज्जर पॉलिटेक्निक में वर्क्स सुपरवाइजर है। वो सुबह अपनी स्कूटी पर सवार होकर नागरिक अस्पताल में आया था। उसके पीछे पीछे ही रिट्ज सवार लोग आए और उसे उठाकर चले गए।उसके करीब डेढ़ घण्टे बाद दो लोग और आये और उसकी स्कूटी भी ले गए।पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई। छानबीन  करने के बाद पुलिस को पता चला कि अनिल को उठाने वाले कोई और नही खुद पुलिसवाले ही थे।डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी ने चोरी का सामना अनिल के पास होने की बात कही थी और इसी को पूछताछ के लिए पुलिस अनिल देशवाल को अपने साथ ले गयी ।उन्होंने अपहरण की घटना से इनकार करते हुए कहा कि चोरी के समान के मामले में फिलहाल अनिल से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बाइट डीएसपी अजायब सिंह
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ।

Link----------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/3b059d623bc2fca2d9e00f14cd3edde220190515073418/9df9de24dbc68ef1362f17bd3758296020190515073418/84c3e6
4 files 
apharan information 3.mp4 
apharan information 2.mp4 
apharan information byte AJayab Singh DSP Bahadurgarh.mp4 
apharan information 1 cctv footage.mp4 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.