झज्जर: बहादुरगढ़ में सीआईए -2 पुलिस ने नशीले पदार्थ चूरा पोस्त की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 क्विंटल चूरा पोस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुरारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में नशीले पदार्थ चूरा पोस्त की बड़ी खेप तस्करी करके ले जाई जा रही है. इस पर उन्होंने ट्रकों को रुकवाकर तलाशी ली तो इस दौरान उन्हें साढे 6 क्विंटल चूरा पोस्त मिला.
पुलिस ने आरोपी तस्कर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान पंजाब के हरेंद्र नाम से बताई है. हरिंदर इससे पहले भी नशे की तस्करी करने में शामिल रहा है और इस बार वह एसी से भरे ट्रक के बीच में नशीले पदार्थ की यह खेप लेकर जा रहा था.
सब इंस्पेक्टर मुरारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए नशीले पदार्थ चूरा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों से हरियाणा के जींद और पंजाब के कुछ हिस्सों में सप्लाई करने जा रहा था.