झज्जर: हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक ही परिवार के तीन छात्रों की सड़क हादसों में मौत हो गई थी. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने गहरा शोक प्रकट किया है और अपनी भावनाएं व संवेदनाएं व्यक्त की है.
बता दें कि झज्जर के लुकसर गांव के एक ही परिवार के तीन मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. धनखड़ ने कहा कि इस हृदय विदारक हादसे में परिवार के साथ-साथ समाज व क्षेत्र ने भी तीन होनहार प्रतिभाओं को खो दिया है. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे तीनों होनहार छात्रों की असमायिक मौत पूरे क्षेत्र के लिए अपूर्णनीय क्षति है.
सड़क हादसे में हुई थी मेडिकल छात्रों की मौत
पिछले मंगलवार को अपने लुकसर गांव से एसजीटी मेडिकल संस्थान जा रहे अक्षय, प्रंशात और वर्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वर्षा व प्रशांत सगे भाई बहिन व अक्षय इनका चचेरा भाई था. तीनों छात्र अपने घर से एक वैन से मेडिकल संस्थान जा रहे थे.
ओपी धनखड़ ने झज्जर में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या की घटना को भी अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी भावपूर्ण सवेंदनाये प्रकट करते हुए कहा कि अमानवीय घटना के आरोपी को कानून सख्त से सख्त सजा दे. पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ लिया गया था. इस मामले पुलिस ने एक हैंड कॉन्सेटबल व होमगार्ड के एक जवान को सस्पेंड किया है, लेकिन परिवार व शहर के लोग एसएचओ के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.