ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में बिना पानी के दमकल विभाग, पानी लाने के लिए करना पड़ता है 28 km का सफर - बहादुरगढ़ दमकल विभाग पानी खबर

बहादुरगढ़ में बने फायर स्टेशन में पानी नहीं होने के कारण दमकल विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी लाने के लिए दमकल की गाड़ियों को 14 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है. 2 लाख लीटर क्षमता का वाटर टैंक भी खाली पड़ा है.

no water in fire brigade station in bahadurgarh
बिना पानी के दमकल विभाग
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 8:01 AM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बने फायर स्टेशन में पानी नहीं है. यहां पिछले डेढ़ साल से पानी के लिए 14 किलोमीटर दूर गाड़ी चलानी पड़ रही है. दमकल की गाड़ी को आग बुझाने से पहले पानी लेने के लिए 14 किलोमीटर आने और जाने का सफर तय करना पड़ता है.

बिना पानी के दमकल विभाग

बिना पानी के ऐसे-कैसे आग बुझेगी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस सवाल का जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है. दरअसल फायर स्टेशन पर लगी सबमर्सिबल मोटर डेढ़ साल से खराब पड़ी है. नगर परिषद को पत्र भी लिखे गए, लेकिन मोटर आज तक ठीक नहीं हो पाई. 2 लाख लीटर क्षमता का वॉटर टैंक भी खाली पड़ा है.

बहादुरगढ़ में बिना पानी के दमकल विभाग, देखें वीडियो

20 हजार की लागत फिर भी ठीक नहीं हो रही मोटर

मोटर ठीक होने का खर्च महज 20 हजार रुपये है लेकिन इस 20 हजार रुपये के मंजूर नहीं होने के कारण फायर स्टेशन की गाड़ियां लाखों का तेल पानी लाने के लिए ही खर्च कर चुकी हैं. आपको बता दें कि औद्योगिक शहर बहादुरगढ़ में 3 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं.

अकेले आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में करीब ढाई हजार छोटी बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई हैं. फैक्ट्रियों में आगजनी की घटना भी होती रहती है. इनसे निपटने के लिए फायर स्टेशन भी है, लेकिन फायर स्टेशन में पानी नहीं है.

ये भी जाने- नूंह में स्कूलों की स्थिति डांवांडोल! बिन गुरू दांव पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य

अधिकारियों के पास नहीं है जवाब

फायर स्टेशन में लगी सबमर्सिबल मोटर डेढ़ साल से खराब पड़ी है. 2 लाख लीटर क्षमता का वॉटर स्टोरेज टैंक खाली पड़ा है. 20 हजार रुपये सबमर्सिबल मोटर को ठीक कराने पर खर्च होने हैं लेकिन नगर परिषद ने पैसा मंजूर ही नहीं किया है.

झज्जर: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बने फायर स्टेशन में पानी नहीं है. यहां पिछले डेढ़ साल से पानी के लिए 14 किलोमीटर दूर गाड़ी चलानी पड़ रही है. दमकल की गाड़ी को आग बुझाने से पहले पानी लेने के लिए 14 किलोमीटर आने और जाने का सफर तय करना पड़ता है.

बिना पानी के दमकल विभाग

बिना पानी के ऐसे-कैसे आग बुझेगी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस सवाल का जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है. दरअसल फायर स्टेशन पर लगी सबमर्सिबल मोटर डेढ़ साल से खराब पड़ी है. नगर परिषद को पत्र भी लिखे गए, लेकिन मोटर आज तक ठीक नहीं हो पाई. 2 लाख लीटर क्षमता का वॉटर टैंक भी खाली पड़ा है.

बहादुरगढ़ में बिना पानी के दमकल विभाग, देखें वीडियो

20 हजार की लागत फिर भी ठीक नहीं हो रही मोटर

मोटर ठीक होने का खर्च महज 20 हजार रुपये है लेकिन इस 20 हजार रुपये के मंजूर नहीं होने के कारण फायर स्टेशन की गाड़ियां लाखों का तेल पानी लाने के लिए ही खर्च कर चुकी हैं. आपको बता दें कि औद्योगिक शहर बहादुरगढ़ में 3 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं.

अकेले आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में करीब ढाई हजार छोटी बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई हैं. फैक्ट्रियों में आगजनी की घटना भी होती रहती है. इनसे निपटने के लिए फायर स्टेशन भी है, लेकिन फायर स्टेशन में पानी नहीं है.

ये भी जाने- नूंह में स्कूलों की स्थिति डांवांडोल! बिन गुरू दांव पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य

अधिकारियों के पास नहीं है जवाब

फायर स्टेशन में लगी सबमर्सिबल मोटर डेढ़ साल से खराब पड़ी है. 2 लाख लीटर क्षमता का वॉटर स्टोरेज टैंक खाली पड़ा है. 20 हजार रुपये सबमर्सिबल मोटर को ठीक कराने पर खर्च होने हैं लेकिन नगर परिषद ने पैसा मंजूर ही नहीं किया है.

Intro:बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बने फायर स्टेशन में पानी नही है। पिछले डेढ साल से पानी के लिये 14 किलोमीटर दूर गाड़ी दौड़ानी पड़ रही है। बिना पानी आग कैसे बुझेगी, इसका जवाब अधिकारियों के पास नही है। दरअसल फायर स्टेशन पर लगी सबमर्शिबल मोटर डेढ साल से खराब है। नगर परिषद को पत्र भी किये लिखे गये लेकिन मोटर आज तक ठीक नही हो पाई। 2 लाख लीटर क्षमता का वाटर टैंक भी सूख पड़ा है। मोटर ठीक होने का खर्च महज 20 हजार है लेकिन इस 20 हजार के मंजूर नही होने के कारण फायर स्टेशन का गाडि़या लाखों का तेल पानी लाने के लिये ही खर्च कर चुकी हैं।Body:दिल्ली की सीमा से सटा औद्योगिक शहर बहादुरगढ़ में 3 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियंा है। अकेले आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में करीब ढाई हजार छोटी बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है। फैक्ट्रियों में आगजनी की घटना भी होती रहती है। इनसे निपटने के लिये फायर स्टेशन भी है। लेकिन फायर स्टेशन में पानी नही है। फायर स्टेशन में लगी सबमर्शिबल मोटर डेढ साल से खराब पड़ी है। 2 लाख लीटर क्षमता का वाटर स्टोरेज टैंक खाली पड़ा है। 20 हजार रूप्ये सबमर्शिबल मोटर को ठीक कराने पर खर्च होने हैं लेकिन नगर परिषद ने पैसा मंजूर ही नही किया है। फॉयर ऑफिसर टी आर पॉलीवाल का कहना है कि कई बार पत्र लिखे गये हैं लेकिन कोई कार्यवाही ही नही की जा रही है।
बाईट टी आर पॉलीवाल फायर ऑफिसर

औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूरत में यहां से 14 किलोमीटर दूर एचएसआईआईडीसी के जलघर से फायर टेंडर को पानी लाना पड़ता है। आने जाने में 28 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। एक फायर टेंडर की एवरेज 4 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऐसे में आगजनी होने पर एक फायर टैंडर को एक बार भरने के लिये 450 रूप्ये खर्च हो रहे हैं । ऐसे में लाखों रूप्ये सिर्फ पानी भरने पर खर्च किये जा चुके हैं लेकिन मोटर ठीक कराने के लिये 25 हजार रूप्ये फायर विभाग को नगर परिषद ने मंजूर नही किये है। फायर मैन कुलदीप ने बताया कि फायरटेंडर भरने के लिये ही नही फायर स्टेशन के बाथरूम तक में पानी नही है। छत पर रखी टंकिया तक टूट चुकी हैं लेकिन कोई सुध नही ले रहा है।
बाईट कुलदीप फायर मैन।

नगर परिषद के पास फायर विभाग का प्रशासनिक काम है। ऐसे में कई बार नगर परिषद को फायर विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखे लेकिन उन पत्रों के एवज में परिषद ने कोई काम नही किया। नगर परिषद के अधिकारियों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होनंे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वंही एसडीएम तरुण पावरिया को जब ये बात बतायी गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही मोटर को ठीक करवाया जाएगा क्योंकि ये बेहद आवश्यक और कोई ज्यादा लम्बा चोडा ख़र्च भी नही है।
बाइट एसडीएम तरुन पावरिया

बहरहाल अब देखना ये होगा कि महज 20 हजार में ठीक होनेवाली सबमर्सिबल मोटर को ठीक होने में और कितने दिन लगते है या फिर सरकारी फ़ाइल सरकते सरकते और एक साल तो नही लग जायेगा।

प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:बहादुरगढ़ में 3 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियंा है। अकेले आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में करीब ढाई हजार छोटी बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है। फैक्ट्रियों में आगजनी की घटना भी होती रहती है। इनसे निपटने के लिये फायर स्टेशन भी है। लेकिन फायर स्टेशन में पानी नही है। फायर स्टेशन में लगी सबमर्शिबल मोटर डेढ साल से खराब पड़ी है। 2 लाख लीटर क्षमता का वाटर स्टोरेज टैंक खाली पड़ा है। 20 हजार रूप्ये सबमर्शिबल मोटर को ठीक कराने पर खर्च होने हैं लेकिन नगर परिषद ने पैसा मंजूर ही नही किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.