ETV Bharat / state

कोरोना की मार से बचा झज्जर, जिले में नहीं कोई भी पॉजिटिव केस

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 5:20 PM IST

प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 102 हो गई है. वहीं झज्जर से अबतक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है.

no corona positive case from jhajjar
कोरोना की मार से बचा झज्जर, जिले में नही कोई भी पॉजिटिव केस

झज्जर: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. जहां नूंह से कोरोना के 30 पॉजिटिव केस तो वहीं पलवल से 26 केस सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि झज्जर से अभीतक एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया.

झज्जर में कोविड 19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. आमजन को सोशल डिस्टेंस रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. झज्जर में लॉकडाउन के दौरान 23 शेल्टर होम बनाए गए हैं, जिनमें करीब 1200 प्रवासी लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जिनके लिए हर रोज खाने-पीने से लेकर छोटी-छोटी हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

कोरोना की मार से बचा झज्जर, जिले में नही कोई भी पॉजिटिव केस

झज्जर एसडीएम शिखा ने बताया कि जिले में जमात के लोगों को छोड़कर कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है. प्रशासन की ओर से लगातार सर्वे कराया जा रहा है. जिन लोगों को कोरोना से जुड़ी शिकायत है, उनका टेस्ट कराया जा रहा है. एसडीम ने कहा कि कोरोना से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कोरोना पॉजिटिव मिलने से मौत ही संभव है. प्रदेश में बहुत सारे कोरोना पॉजिटिव लोग रिकवर भी हुए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 102 हुए कोरोना के एक्टिव केस, 72 जमाती

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. हरियाणा में कोरोना के कुल मरीज 119 हैं, जिनमें से 102 एक्टिव केस हैं और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज प्रदेश से 23 नए मामले सामने आए हैं.

झज्जर: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. जहां नूंह से कोरोना के 30 पॉजिटिव केस तो वहीं पलवल से 26 केस सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि झज्जर से अभीतक एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया.

झज्जर में कोविड 19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. आमजन को सोशल डिस्टेंस रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. झज्जर में लॉकडाउन के दौरान 23 शेल्टर होम बनाए गए हैं, जिनमें करीब 1200 प्रवासी लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जिनके लिए हर रोज खाने-पीने से लेकर छोटी-छोटी हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

कोरोना की मार से बचा झज्जर, जिले में नही कोई भी पॉजिटिव केस

झज्जर एसडीएम शिखा ने बताया कि जिले में जमात के लोगों को छोड़कर कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है. प्रशासन की ओर से लगातार सर्वे कराया जा रहा है. जिन लोगों को कोरोना से जुड़ी शिकायत है, उनका टेस्ट कराया जा रहा है. एसडीम ने कहा कि कोरोना से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कोरोना पॉजिटिव मिलने से मौत ही संभव है. प्रदेश में बहुत सारे कोरोना पॉजिटिव लोग रिकवर भी हुए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 102 हुए कोरोना के एक्टिव केस, 72 जमाती

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. हरियाणा में कोरोना के कुल मरीज 119 हैं, जिनमें से 102 एक्टिव केस हैं और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज प्रदेश से 23 नए मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.