ETV Bharat / state

झज्जर में अबतक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु एप - झज्जर आरोग्य सेतु एप उपयोगकर्ता

आरोग्य सेतु एप कोरोना से जारी जंग में अहम भूमिका निभा रहा है. शायद ये बात झज्जरवासियों को समझ आ गई है. यही वजह है कि जिले में अबतक करीब ढाई लाख लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर चुके हैं.

More than two lakh people have downloaded arogya setu App in jhajjar
झज्जर में अबतक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु एप
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:32 PM IST

झज्जर: झज्जर में आरोग्य सेतु मोबाइल एप को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ रही है. अब तक जिले में 2 लाख 50 हजार 667 लोगों ने अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है जो उनकी जागरूकता को दर्शाता है. ये कहना है झज्जर के उपायुक्त जितेंद्र कुमार का.

उपायुक्त ने आगे कहा कि कोरोना महामारी से हमें साथ मिलकर लड़ना होगा. इस जंग में आरोग्य सेतु मोबाइल एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो रोजाना जिले के बाहर आवागमन करते हैं. झज्जर में ऐसे लोगों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है. ऐसे लोगों के लिए ये मोबाइल एप किसी वरदान से कम नहीं है.

उपायुक्त ने कहा कि कई लोग झज्जर से दिल्ली, गुरुग्राम-एनसीआर क्षेत्र में नौकरी करने के लिए आवागमन करते हैं. ऐसे लोग कोरोना पॉजीटिव जल्दी हो रहे हैं, जो एक से दूसरी जगह पर ट्रैवल करते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये ऐप बेहद जरूरी है. डीसी ने कहा कि हमेशा अपने साथ सैनिटाइजर रखें. समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करते रहें. सामूहिक लंच करने से भी बचें.

ये भी पढ़िए: कोरोना से बचाव के लिए भिवानी में लोग कर रहे हैं आरोग्य सेतु एप का प्रयोग

उन्होंने बताया कि अगर जरूरी हो तभी यात्रा करें. अगर आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई होती है तो अपनी स्वास्थ्य जांच होने तक घर पर ही रहें. आरोग्य सेतु एप अपने फोन में अवश्य डाउनलोड करें और मार्ग पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. अगर कार में ट्रैवल करते हैं तो डिस्टेंस बना कर बैठें. अगर स्कूटर या बाइक पर जाना पड़े तो अकेले ही जाएं.

झज्जर: झज्जर में आरोग्य सेतु मोबाइल एप को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ रही है. अब तक जिले में 2 लाख 50 हजार 667 लोगों ने अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है जो उनकी जागरूकता को दर्शाता है. ये कहना है झज्जर के उपायुक्त जितेंद्र कुमार का.

उपायुक्त ने आगे कहा कि कोरोना महामारी से हमें साथ मिलकर लड़ना होगा. इस जंग में आरोग्य सेतु मोबाइल एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो रोजाना जिले के बाहर आवागमन करते हैं. झज्जर में ऐसे लोगों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है. ऐसे लोगों के लिए ये मोबाइल एप किसी वरदान से कम नहीं है.

उपायुक्त ने कहा कि कई लोग झज्जर से दिल्ली, गुरुग्राम-एनसीआर क्षेत्र में नौकरी करने के लिए आवागमन करते हैं. ऐसे लोग कोरोना पॉजीटिव जल्दी हो रहे हैं, जो एक से दूसरी जगह पर ट्रैवल करते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये ऐप बेहद जरूरी है. डीसी ने कहा कि हमेशा अपने साथ सैनिटाइजर रखें. समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करते रहें. सामूहिक लंच करने से भी बचें.

ये भी पढ़िए: कोरोना से बचाव के लिए भिवानी में लोग कर रहे हैं आरोग्य सेतु एप का प्रयोग

उन्होंने बताया कि अगर जरूरी हो तभी यात्रा करें. अगर आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई होती है तो अपनी स्वास्थ्य जांच होने तक घर पर ही रहें. आरोग्य सेतु एप अपने फोन में अवश्य डाउनलोड करें और मार्ग पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. अगर कार में ट्रैवल करते हैं तो डिस्टेंस बना कर बैठें. अगर स्कूटर या बाइक पर जाना पड़े तो अकेले ही जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.