झज्जर: कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सब्जी मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की समस्या को जाना और उसका निवारण करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि झज्जर सब्जी मंडी में बहुत सी समस्याएं हैं. जिसे हम विधानसभा में उठाएंगे.
मासाखोर शब्द बदलने को लेकर सौंपा मांग पत्र
इस दौरान सब्जी विक्रेताओं और सब्जी विक्रेता यूनियन ने मासाखोर शब्द बदलने के लिए मांग पत्र सौंपा. लोगों का कहना है कि मासाखोर शब्द बहुत अजीब लगता है और इसे हटाया जाना चाहिए. सब्जी विक्रेताओं के मांग पत्र पर बोलते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि सब्जी मंडी में जो फुटकर सब्जी विक्रेता है उन्हें मासाखोर का नाम दिया गया है जोकि न्याय संगत नहीं है. इसलिए सरकार से मांग की जाएगी कि मासाखोर के शब्द को हटाकर सरकारी कागजों में उसे फुटकर विक्रेता के नाम से अंकित कराया जाए.
इन समस्याओं के समाधान की उठी मांग
- पूरी मंडी में सफाई की मांग
- कूड़ा कचरा समय पर उठाने की मांग
- महिला और पुरुष के लिए बेहतर शौचालय बनवाने की मांग
- गंदे निकासी की समस्या को दूर किए जाने की मांग
ये भी पढ़ें: कौड़ियों के भाव फसल बेचने को मजबूर किसान, आखिर कौन सुनेगा पुकार? देखिए रिपोर्ट
मासाखोर शब्द है क्या?
दरअसल सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक सब्जी विक्रेताओं को ही मासाखोर कहा जाता है. इसी को लेकर सब्जी विक्रेता काफी समय से मांग कर रहे हैं कि उनके नाम से मासाखोर शब्द हटा दिया जाए .