झज्जर: जिले में अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला बेरी हल्के का है जहां बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी एक बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वारदात का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन किए जाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
जांच अधिकारी एएसआई रामफल ने बताया कि मामूली कहासुनी में सोनू नामक व्यक्ति को को गोली मारी गई है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी
पुलिस के अनुसार बेरी-कलानौर मार्ग पर बेरी के बैठयाण पान्ने का रहने वाला सोनू अपने साथी दीपक व गांव बिरधाना के पंकज के साथ खेतों में बैठकर शराब पी रहा था. उसी दौरान सोनू व पंकज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला बढ़ता देख पंकज ने फोन कर अपने गांव से दो अन्य युवकों को भी मौके पर बुला लिया. बाइक पर सवार होकर आए गांव बिरधाना के इन युवकों ने सोनू पर रिवाल्वर से दो फायर किए और मौके से फरार हो गए.
मौके पर ही हुई मौत
हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक गोली सोनू के सिर व दो गोलियां उसके पांव में लगी है. गोली लगते ही सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली मारने के बाद पंकज भी हमलावरों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- पलवल: झूठे रेप केस में फंसाकर लाखों ऐंठने वाले महिला समेत चार गिरफ्तार