झज्जर: झज्जर पुलिस ने चोर गिरोह के चार नाबालिग सदस्यों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपियों की तरफ से पुलिस पर हमले का भी प्रयास किया गया था. पुलिस ने देर रात कड़ी मशक्कत के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी झज्जर जिले के बिरधाना गांव के रहने वाले हैं. जिनमें से चार आरोपी नाबालिक हैं. इनमे मुख्य आरोपी अरमान है.
ये भी पढ़ें: दिन में रेकी और रात को चोरी करता था ये गिरोह, ऐसे हुआ पर्दाफाश
आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व भी झज्जर के पालिका बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिनमें दुकानों के शटर उखाड़कर चोरी की गई थी. चोरी की इस वारदात को भी इन्हीं आरोपियों ने अंजाम दिया था. बीती रात भी यह आरोपी एक रेडीमेड की दुकान को निशाना बनाने जा रहे थे लेकिन ट्रैप कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरोह के इन सदस्यों को काबू कर वारदात को अंजाम देने से बचाया.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 315 बोर जिंदा कारतूस, लोहे के सरिये के अलावा कुछ अन्य सामग्री मिली है. पुलिस का दावा था कि यह आरोपी इस कदर तैयार थे कि अगर इनके सामने कोई भी आता तो उस पर सीधे वार करते. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की पेशकस की है. उम्मीद है रिमांड के दौरान और खुलासे हो सकते है.
ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 83 वारदातें कबूली