ETV Bharat / state

झज्जर के इस अस्पताल ने लिए जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर, अब प्रशासन करेगा कार्रवाई - जेजे अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति

झज्जर के जेजे अस्पताल ने आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति ले ली है. जिला प्रशासन तथ्यात्मक आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेगा.

jhajjar jj hospital has taken more oxygen cylinders than required
जेजे अस्पताल ऑक्सीजन आपूर्ति झज्जर
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:18 AM IST

झज्जर: कोरोना महामारी के इस दौर में झज्जर जिला प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा रही है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार की ओर से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए हर पहलू पर गंभीरता से मॉनिटरिंग की जा रही है और ऑक्सीजन का किसी भी रूप से दुरूपयोग न हो इस पर विशेष फोकस प्रशासन का है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत

झज्जर जिले के सभी अस्पतालों में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ आपूर्ति की और ऑक्सीजन सिलेंडर का आंकलन किया. संबंधित जिला नोडल अधिकारी और विशेषज्ञों की टीम ने आंकलन के आधार पर डीसी के सामने रिपोर्ट पेश की. जिसमें पाया कि जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ ने जरूरत से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर लिए हुए है.

शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक अस्पताल ने लिए 279 सिलेंडर

गौरतलब है कि झज्जर जिले के निर्धारित अस्पताल में कुल 462 कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल थे और प्रशासन की ओर से 782 ऑक्सीजन सिलेंडर शुक्रवार को दिए गए. बहादुरगढ़ शहर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल जेजे हॉस्पिटल ने शुक्रवार को 67 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 279 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए. जो कि पूरे जिले की कुल ऑक्सीजन आपूर्ति का 35 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हरियाणा में हेल्पलाइन नंबर जारी, इस नंबर पर फोन कर अस्पताल मांग सकते हैं मदद

शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक जेजे अस्पताल ने लिए 224 ऑक्सीजन सिलेंडर

झज्जर प्रशासन की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक 468 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कुल 886 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई. जिसमें से जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ ने 67 मरीजों के लिए 224 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए. ऐसे में उक्त अवधि में जिले की कुल ऑक्सीजन आपूर्ति का 25 प्रतिशत अकेले जेजे हॉस्पिटल ने आपूर्ति ली.

रविवार सुबह 8 बजे से रविवार सायं 8 बजे तक अस्पताल ने लिए 110 ऑक्सीजन सिलेंडर

झज्जर जिला प्रशासन द्वारा रविवार सुबह 8 बजे से रविवार सांय 8 बजे तक 468 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कुल 503 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई. जिसमें से जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ ने 67 मरीजों के लिए 110 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए. ऐसे में उक्त अवधि में जिला की कुल ऑक्सीजन आपूर्ति का 22 प्रतिशत हिस्सा अकेले जेजे हॉस्पिटल द्वारा लिया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन

जिला प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में दाखिल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मांग अनुरूप नियमित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्थित तरीके से की जा रही है, लेकिन ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी व प्रशासन की टीम द्वारा दिए गए आंकड़ों व किए गए आंकलन अनुसार जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ द्वारा मरीजों की आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन ली गई. इस संदर्भ में डीसी ने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति समुचित ढंग से रखने को लेकर निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश संबंधित टीम को दिए हैं.

झज्जर: कोरोना महामारी के इस दौर में झज्जर जिला प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा रही है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार की ओर से सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए हर पहलू पर गंभीरता से मॉनिटरिंग की जा रही है और ऑक्सीजन का किसी भी रूप से दुरूपयोग न हो इस पर विशेष फोकस प्रशासन का है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत

झज्जर जिले के सभी अस्पतालों में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ आपूर्ति की और ऑक्सीजन सिलेंडर का आंकलन किया. संबंधित जिला नोडल अधिकारी और विशेषज्ञों की टीम ने आंकलन के आधार पर डीसी के सामने रिपोर्ट पेश की. जिसमें पाया कि जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ ने जरूरत से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर लिए हुए है.

शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक अस्पताल ने लिए 279 सिलेंडर

गौरतलब है कि झज्जर जिले के निर्धारित अस्पताल में कुल 462 कोरोना संक्रमित मरीज दाखिल थे और प्रशासन की ओर से 782 ऑक्सीजन सिलेंडर शुक्रवार को दिए गए. बहादुरगढ़ शहर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल जेजे हॉस्पिटल ने शुक्रवार को 67 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 279 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए. जो कि पूरे जिले की कुल ऑक्सीजन आपूर्ति का 35 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हरियाणा में हेल्पलाइन नंबर जारी, इस नंबर पर फोन कर अस्पताल मांग सकते हैं मदद

शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक जेजे अस्पताल ने लिए 224 ऑक्सीजन सिलेंडर

झज्जर प्रशासन की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक 468 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कुल 886 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई. जिसमें से जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ ने 67 मरीजों के लिए 224 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए. ऐसे में उक्त अवधि में जिले की कुल ऑक्सीजन आपूर्ति का 25 प्रतिशत अकेले जेजे हॉस्पिटल ने आपूर्ति ली.

रविवार सुबह 8 बजे से रविवार सायं 8 बजे तक अस्पताल ने लिए 110 ऑक्सीजन सिलेंडर

झज्जर जिला प्रशासन द्वारा रविवार सुबह 8 बजे से रविवार सांय 8 बजे तक 468 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कुल 503 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई. जिसमें से जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ ने 67 मरीजों के लिए 110 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए. ऐसे में उक्त अवधि में जिला की कुल ऑक्सीजन आपूर्ति का 22 प्रतिशत हिस्सा अकेले जेजे हॉस्पिटल द्वारा लिया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन

जिला प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में दाखिल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मांग अनुरूप नियमित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्थित तरीके से की जा रही है, लेकिन ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी व प्रशासन की टीम द्वारा दिए गए आंकड़ों व किए गए आंकलन अनुसार जेजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ द्वारा मरीजों की आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन ली गई. इस संदर्भ में डीसी ने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति समुचित ढंग से रखने को लेकर निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश संबंधित टीम को दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.