झज्जर: कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए और जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में रेड क्रॉस की अतुलनीय भूमिका है. ये बात जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कही.
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव प्रदीप कुमार ने परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हेनरी डुनांट की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्प अर्पण किए. साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया.
शिविर में 52 यूनिट रक्तदान हुआ. इस वर्ष रेड क्रॉस दिवस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कीप क्लैपिंग फॉर वॉलंटियर्स थीम के तहत स्वयंसेवकों का शरीरिक दूरी बनाए रखते हुए एक दूसरे का तालियां बजाकर अभिनंदन किया गया.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रेड क्रॉस का प्रमुख सिद्धांत मानवता की सेवा करना है.
रेड क्रॉस सोसाइटी, निस्वार्थ मानवता की सेवा करती है. जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखने के कार्य में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हर रोज बढ़-चढ़कर मदद की जा रही है..