झज्जर: नागरिक अस्पताल झज्जर में एक व्यक्ति ने डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने और जाने से मारने की धमकी देने की वीडियो वायरल हुई. जिसके बाद शुक्रवार को झज्जर सिटी पुलिस हरकत मे आई.
पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर पहले आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और फिर उसका कोरोना टेस्ट करवाकर अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी है.
ये है पूरा मामला
दरसअल, झज्जर के नागरिक अस्पताल में एक निजी अस्पताल के संचालक द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ सरकारी डॉक्टर के साथ दुर्व्यवाहर करने और हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ था. बाद में इस मामले को लेकर झज्जर सिविल अस्पताल के डॉक्टर अचल त्रिपाठी द्वारा सिटी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दी गई. इस शिकायत में निजी अस्पताल के संचालक विपिन सांगवान को आरोपी ठहराया गया था.
शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने अपने निजी अस्पताल की अल्ट्रसाउंड मशीन खुलवाने को लेकर उनके कार्यालय में हंगामा किया और सरकारी काम में बाधा डालने के साथ-साथ उसे जान से मारने की धमकी दी. इसी शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी ठहराए गए विपिन सांगवान को गिरफ्तार कर लिया.
आरोप बताए निराधार
इधर, सोशल मीडिया पर निजी अस्पताल के संचालक ने विपिन सांगवान ने पीएनडीटी के नोडल अधिकारी अचल त्रिपाठी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. उसके मुताबिक वो नियमानुसार अपने यहां सुविधा की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन जान बूझकर लालच के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है.
आरोपी विपिन सांगवान ने बताया कि दिन के समय में जब वो सिविल सर्जन कार्यालय में गए तो वहां पर भी डॉक्टर ने उनसे रिश्वत मांगी थी. साथ ही कार्यालय में मौजूद एक डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपी ने भी घटनाक्रम की शिकायत पुलिस को दी है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जाट नेता हवा सिंह सांगवान गिरफ्तार