झज्जर: किसान आंदोलन को लगातार विपक्षी विधायक और निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल रहा है. बुधवार को चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान भी किसानों को समर्थन देने टीकरी बॉर्डर पर पहुंचे.
इस दौरान सांगवान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एसवाईएल का मुद्दा उठाकर किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती है. जबकि आज एसवाईएल के मुद्दे की जरूरत ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार पिछले चार दिन से एसवाईएल का मुद्दा उठा रही है जिससे साफ नजर आ रहा है कि सरकार की नीयत में खोट है और सरकार हरियाणा व पंजाब के किसानों को अलग-थलग कर आंदोलन को पूरी तरह से कमजोर करना चाहती है.
सोमवीर सांगवान ने कहा कि जब हमारी जमीन ही नहीं रहेगी तो हम पानी का क्या करेंगे. आज एसवाईएल के मुद्दे की जरूरत ही नहीं. सरकार होली के गीत दिवाली पर गाकर किसानों को भ्रमित करना चाहती है, लेकिन हरियाणा, पंजाब के किसान उनके बहकावे नहीं आने वाला है.
ये भी पढ़ें- बीमार किसानों को मुफ्त इलाज देने के लिए अमेरिका से डॉक्टर पहुंचे टीकरी बॉर्डर
बता दें कि, एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा की तमाम पार्टियों के नेता राजनीति करते आए हैं. हर कोई हरियाणा का हक दिलाने की बात करता था, लेकिन आज जब एसवाईएल की बात उठ रही है और स्वयं सरकार इस मुद्दे को भी उठा रही है तो अब हरियाणा के नेता सरकार पर भ्रमित करने का आरोप लगा रहे हैं.