ETV Bharat / state

ऋषिकेश में नहाते समय गंगा में डूबा हरियाणा का छात्र, सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश में नहाते समय हरियाणा का छात्र गंगा (Haryana student drowned in Ganga) में बह गया. जब तक उसके साथी उसे बचाते, तब तक वो गंगा की लहरों में ओझल हो गया. गंगा में बहा छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. छात्र मेडिकल कैंप के लिए हरिद्वार आया था.

Haryana student drowned in rishikesh
गंगा में डूबा हरियाणा का छात्र
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:10 AM IST

ऋषिकेश/झज्जर: गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला राम झूला के नाव घाट का है. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक छात्र गंगा में नहाते समय बह (Haryana student drowned in Ganga) गया. एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे छात्र की तलाश कर रही है.

एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवान (SDRF Incharge Kavindra Sajwan) ने बताया कि शनिवार, यानी 24 सितंबर को 6 छात्र मेडिकल कैंप के लिए रुड़की और हरिद्वार में आए थे. ये लोग रविवार शाम को लक्ष्मणझूला क्षेत्र घूमने पहुंचे. रामझूला के नाव घाट में गंगा में नहाने के लिए उतरे. तभी एक छात्र का पैर फिसला और वो गंगा में जा (student drowned in Ganga) गिरा. जब तक उसके साथी उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वो गंगा में ओझल गया. जिसे देख उनके होश उड़ गए.

वहीं, अन्य छात्रों ने आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन लगातार बारिश और गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हुई. खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम गंगा में बहे छात्र को तलाश रही थी. वहीं, उसके साथियों ने बताया कि उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वो आगे नहीं जा पाए. उनकी आखों के सामने उनका दोस्त डूब गया.

गंगा में डूबे छात्र का नाम और पता

  • गुलशन पुत्र श्री कृष्ण (उम्र 19 वर्ष), निवासी- झज्जर, हरियाणा.

ये भी पढ़ेंः अलर्ट के बाद भी नर्मदा में नहाने पहुंचा स्कूली बच्‍चों का दल, हरियाणा के छात्र की डूबने से मौत

ऋषिकेश/झज्जर: गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला राम झूला के नाव घाट का है. यहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक छात्र गंगा में नहाते समय बह (Haryana student drowned in Ganga) गया. एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे छात्र की तलाश कर रही है.

एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवान (SDRF Incharge Kavindra Sajwan) ने बताया कि शनिवार, यानी 24 सितंबर को 6 छात्र मेडिकल कैंप के लिए रुड़की और हरिद्वार में आए थे. ये लोग रविवार शाम को लक्ष्मणझूला क्षेत्र घूमने पहुंचे. रामझूला के नाव घाट में गंगा में नहाने के लिए उतरे. तभी एक छात्र का पैर फिसला और वो गंगा में जा (student drowned in Ganga) गिरा. जब तक उसके साथी उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वो गंगा में ओझल गया. जिसे देख उनके होश उड़ गए.

वहीं, अन्य छात्रों ने आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन लगातार बारिश और गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हुई. खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम गंगा में बहे छात्र को तलाश रही थी. वहीं, उसके साथियों ने बताया कि उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वो आगे नहीं जा पाए. उनकी आखों के सामने उनका दोस्त डूब गया.

गंगा में डूबे छात्र का नाम और पता

  • गुलशन पुत्र श्री कृष्ण (उम्र 19 वर्ष), निवासी- झज्जर, हरियाणा.

ये भी पढ़ेंः अलर्ट के बाद भी नर्मदा में नहाने पहुंचा स्कूली बच्‍चों का दल, हरियाणा के छात्र की डूबने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.