झज्जर: बीजेपी सरकार के कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र 2 अगस्त यानी कल से शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने में 1 दिन से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है. कांग्रेस नेता गीता भुक्कल ने सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा होने की बात कही है.
ये भी पढ़े: कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, नेता प्रतिपक्ष के लिए किरण चौधरी पर सस्पेंस
'सत्र शुरू होने से पहले नाम का ऐलान'
गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी मुख्य दल की पार्टी है, जबकि अब कांग्रेस मुख्य विरोधी दल की पार्टी बन चुकी है. कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए दावा किया गया है और कोशिश की जा रही है कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले नाम की घोषणा की जाए.
'मामले पर हाईकमान गंभीर'
गीता भुक्कल ने कहा कि हाईकमान नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर काफी गंभीर है और उम्मीद है कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी.