ETV Bharat / state

किसान नेता गुरनाम चढूनी समेत 125 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज

केएमपी के आसौदा टोल को फ्री कराने व तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 125 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को मुख्य अभियुक्त बताया है.

fir against gurnam singh chadhuni jhajja
fir against gurnam singh chadhuni jhajja
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 1:53 PM IST

झज्जर: केएमपी के आसौदा टोल को फ्री कराने, तोड़फोड़ करने व कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने के आराेप किसानाें पर लगे हैं. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी सहित 125 किसानाें के खिलाफ आसौदा थाने में एफअआईआर दर्ज कर ली गई है. ये कार्रवाई केएमपी के सीनियर मैनेजर की शिकायत पर की गई है. इसके लिए सोशल मीडिया पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता चढूनी के आह्वान को उग्र आंदोलन का मुख्य कारण बताया गया है.

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन पर बोले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री, मांगने वाला ज्यादा मांगता है और देने वाला कम देता है

केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस द्वारा मौके पर की गई वीडियोग्राफी के आधार पर सभी 125 किसानों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. एसडीएम हितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार ने टीम के साथ केएमपी पर पहुंच बिना किसी रुकावट के टोल शुरू करा दिया.

ये भी पढ़े: विपक्ष किसान और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम कर रहा है: रणवीर गंगवा

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से चढूनी ने किसानों को आसौदा टोल पर पहुंचकर टोल बंद करवाने के लिए आह्वान किया था. अभी तक जींद के राजेश, हिसार के विकास राखी, गुड़गांव से सुमन हुड्डा, गोच्छी से नरेंद्र अहलावत, भट्टी से जसबीर सिंह, मांडाैठी गांव से बल्लू की पहचान हो पाई है.

झज्जर: केएमपी के आसौदा टोल को फ्री कराने, तोड़फोड़ करने व कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने के आराेप किसानाें पर लगे हैं. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी सहित 125 किसानाें के खिलाफ आसौदा थाने में एफअआईआर दर्ज कर ली गई है. ये कार्रवाई केएमपी के सीनियर मैनेजर की शिकायत पर की गई है. इसके लिए सोशल मीडिया पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता चढूनी के आह्वान को उग्र आंदोलन का मुख्य कारण बताया गया है.

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन पर बोले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री, मांगने वाला ज्यादा मांगता है और देने वाला कम देता है

केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस द्वारा मौके पर की गई वीडियोग्राफी के आधार पर सभी 125 किसानों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. एसडीएम हितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार ने टीम के साथ केएमपी पर पहुंच बिना किसी रुकावट के टोल शुरू करा दिया.

ये भी पढ़े: विपक्ष किसान और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम कर रहा है: रणवीर गंगवा

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से चढूनी ने किसानों को आसौदा टोल पर पहुंचकर टोल बंद करवाने के लिए आह्वान किया था. अभी तक जींद के राजेश, हिसार के विकास राखी, गुड़गांव से सुमन हुड्डा, गोच्छी से नरेंद्र अहलावत, भट्टी से जसबीर सिंह, मांडाैठी गांव से बल्लू की पहचान हो पाई है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.