झज्जरः अपनी सरसों की फसल की खरीद को लेकर झज्जर के किसान काफी परेशान हैं. जिला प्रशासन के तय नियमानुसार अपनी सरसों बेच चुके सैंकड़ों किसानों की बची फसल को खरीदने के लिए शनिवार का दिन मार्केट कमेटी द्वारा तय किया गया था, लेकिन आज भी किसानों को मायूसी ही मिली.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने किसानों की सरसों खरीदने के लिए नियम बनाए थे. जिसके अनुसार एक एकड़ की साढ़े छह क्विंटल व कुल एक किसान की 25 क्विंटल सरसों ही सरकार द्वारा खरीदी जानी थी.
इसके लिए भी अलग-अलग इलाके के लिए दिन तय किए गए थे. जिले के किसान अपनी बाकी बची फसलों को लेकर बड़ी संख्या में किसान मंडी मे आए मगर उनकी खरीद नहीं हो पाई.