ETV Bharat / state

किसानों का सिरदर्द बनी बंपर फसल! प्रशासन के आदेशों के बाद भी नहीं हुई खरीद

प्रदेश के किसानों के लिए अपनी सरसों की फसल को बेचना बड़ी आफत बन चुकी है. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की मार प्रदेश के किसानों को झेलनी पड़ रही है.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:42 PM IST

किसानों के लिए आफत बनी फसल खरीदी

झज्जरः अपनी सरसों की फसल की खरीद को लेकर झज्जर के किसान काफी परेशान हैं. जिला प्रशासन के तय नियमानुसार अपनी सरसों बेच चुके सैंकड़ों किसानों की बची फसल को खरीदने के लिए शनिवार का दिन मार्केट कमेटी द्वारा तय किया गया था, लेकिन आज भी किसानों को मायूसी ही मिली.

नाराज हुए झज्जर के किसान

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने किसानों की सरसों खरीदने के लिए नियम बनाए थे. जिसके अनुसार एक एकड़ की साढ़े छह क्विंटल व कुल एक किसान की 25 क्विंटल सरसों ही सरकार द्वारा खरीदी जानी थी.

इसके लिए भी अलग-अलग इलाके के लिए दिन तय किए गए थे. जिले के किसान अपनी बाकी बची फसलों को लेकर बड़ी संख्या में किसान मंडी मे आए मगर उनकी खरीद नहीं हो पाई.

झज्जरः अपनी सरसों की फसल की खरीद को लेकर झज्जर के किसान काफी परेशान हैं. जिला प्रशासन के तय नियमानुसार अपनी सरसों बेच चुके सैंकड़ों किसानों की बची फसल को खरीदने के लिए शनिवार का दिन मार्केट कमेटी द्वारा तय किया गया था, लेकिन आज भी किसानों को मायूसी ही मिली.

नाराज हुए झज्जर के किसान

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने किसानों की सरसों खरीदने के लिए नियम बनाए थे. जिसके अनुसार एक एकड़ की साढ़े छह क्विंटल व कुल एक किसान की 25 क्विंटल सरसों ही सरकार द्वारा खरीदी जानी थी.

इसके लिए भी अलग-अलग इलाके के लिए दिन तय किए गए थे. जिले के किसान अपनी बाकी बची फसलों को लेकर बड़ी संख्या में किसान मंडी मे आए मगर उनकी खरीद नहीं हो पाई.

बंपर फसल बनी किसान का सिरदर्द
सरसों को बेचने के लिए चक्कर लगाता धरतीपुत्र
प्रशासन एक एकड़ की मात्र साढ़े छह क्विंटल की खरीद कर रहा है
एक किसान 25 क्विंटल से ज्यादा सरसों नहीं बेच पा रहा
ऐसे में कहां जाए अपनी फसल लेकर किसान
झज्जर
एंकर
सरसों की खरीद को लेकर किसान परेशान हैं। जिला प्रशासन के तय नियमानुसार अपनी सरसों बेच चुके सैंकड़ों किसानों की बची फसल को खरीदने के लिए आज शनिवार का दिन मार्केट कमेटी द्वारा तय किया गया था। लेकिन आज भी किसानों को मायूसी ही मिली। किसानों का आरोप है की वे भूखे प्यासे आज सुबह ही यहां पहुंचे थे लेकिन मार्केट कमेटी अपना पल्ला झाड़कर हैफेड पर मामला डाल रही है और हैफेड मार्केट कमेटी को कसूरवार ठहराता है। बहरहाल सरसों को बेचना किसानों के लिए बड़ी आफत बन चुका है।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने किसानों की सरसों खरीदने के लिए नियम बनाए थे। नियमानुसार एक एकड़ की साढ़े छह क्विंटल व कुल एक किसान की 25 क्विंटल सरसों ही सरकार द्वारा खरीदी जानी थी। इसके लिए भी अलग अलग इलाके के लिए दिन तय किए गए थे। किसानों ने अपने तय दिन अनुसार एक एकड़ के हिसाब से साढ़े छह क्विंटल और ज्यादा से ज्यादा 25 क्विंटल सरसों बेच दी और किसान की बाकी सरसों के लिए आज शनिवार का दिन तय किया गया। बाकी बची फसल को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान मंडी मे आए मगर उनकी खरीद नहीं हो पाई। किसानों का कहना है की अगर प्रशासन ने परेशानी दूर नहीं की तो वह सड़कों पर उतर जाएंगे। 
लाडपुर निवासी देविंद्र आज अपनी बाकी बची सरसों को लेकर मंडी में आया था। वे बताते हैं की उनकी बाकी बची सरसों की खरीद के लिए उसे आज बुलाया गया था। लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारी एक दूसरे पर बात टाल रहे हैं। कोका गांव निवासी सतबीर बताते हैं की वह अपनी बाकी बची सरसों को लेकर दो बार आ चुका है। सरकार प्रति एकड़ साढ़े छह क्विंटल ही खरीद रही है। इस बार फसल अच्छी हुई है। ऐसे में वे बाकी सरसों को लेकर कहां जाएं। गांव खेड़ी आसरा के विरेंद्र बताते हैं की आज उन्हें बुलाया गया था। सुबह बिना कुछ खाए वे यहां आए थे मगर दोपहर बाद तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसानों का कहना है की किसानों के गेट पास कटने में धांधली हो रही है। सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 
क्या कहते हैं सचिव
इस बारे में मार्केट कमेटी के सचिव विजय से बात की गई तो उन्होंने बताया की डीसी के आदेशानुसार वे काम कर रहे हैं। उन्हें आदेश हैं की रोस्टर के अनुसार खरीद की जाए। बकौल विजय आज एजेंसी उन किसानों की खरीद कर रही है जो एक बार भी सरसों नहीं बेच पाए हैं। जिन किसानों की सरसों बची है वे अपनी सरसों प्रचेज एजेंसी को बेच सकती है। 
बाइट- किसान देविंद्र
बाइट-किसान-सतबीर
बाइट-किसान-विरेंद्र
बाइट-मार्केट कमेटी सचिव-विजय कुमार
प्रदीप धनखड़
झज्जर 

Link---------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/1083a1ae39a163b42a80cea0b5c5f38920190406072941/1a421935cf22e3d65206ee2b636c542920190406072941/f91811
11 files 
6 april jhajjar news anaj mandi kisan preshan byte-devinder.mp4 
6 april jhajjar news anaj mandi kisan preshan byte-kishan -2.mp4 
6 april jhajjar news anaj mandi kisan preshan shot-5.mp4 
6 april jhajjar news anaj mandi kisan preshan shot-3.mp4 
6 april jhajjar news anaj mandi kisan preshan shot-1.mp4 
+ 6 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.