झज्जर: शनिवार को जिले की चार जगहों पर किसानों द्वारा टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया. जिसमें दिल्ली-रोहतक हाई-वे पर रोहद टोल प्लाजा, केएमपी के मांडौठी और बादली का टोल प्लाजा और सोनीपत रोड पर बने गांव छारा का टोल प्लाजा शामिल है.
इन सभी टोल नाकों पर से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन फ्री रहा. किसान संगठनों ने 27 दिसंबर तक सभी टोल प्लाजा फ्री कराने की घोषणा की है. इस दौरान पूरी रात टोल प्लाजा पर किसान डटे रहे.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: किसानों के विरोध के चलते पार्टी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कंवरपाल गुर्जर
वहीं शनिवार को कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन 31 वे दिन भी जारी रहा. इस दौरान किसान अपनी मांग को लेकर अडिग दिखाई दिए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए. किसानों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक हम अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.