ETV Bharat / state

हाइवा में आग लगने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत, स्टेयरिंग और सीट के बीच फंसने से जिंदा जला - road rage

बस से टकराकर एक हाइवा में आग लगने की सनसनीखेज खबर सामने आई. मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर में, बहादुरगढ़ बाईपास पर सेक्टर-9 मोड़ के पास हुए इस हादसे में चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई.

हाइवा में आग लगने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Feb 23, 2019, 4:40 PM IST

झज्जर: बस से टकराकर एक हाइवा में आग लगने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है.


मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर में, बहादुरगढ़ बाईपास पर सेक्टर-9 मोड़ के पास हुए इस हादसें में चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है.


चश्मदीदों की मानें तो हाइवा सड़क पर, गलत दिशा से, तेज गति में आ रहा था. तेजी स्पीड के चलते हाइवा का सीएनजी कनेक्शन टूट गया और आग लग गई. वारदात के दौरान ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह से फंस गया.


इस बीच चालक का बेटा भी हाइवा में ही मौजूदा, जिसने अपने पिता को बचाने की कोशिश तो जरूर की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका.


इस दौरान चालक का बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है.

झज्जर: बस से टकराकर एक हाइवा में आग लगने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है.


मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर में, बहादुरगढ़ बाईपास पर सेक्टर-9 मोड़ के पास हुए इस हादसें में चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई है.


चश्मदीदों की मानें तो हाइवा सड़क पर, गलत दिशा से, तेज गति में आ रहा था. तेजी स्पीड के चलते हाइवा का सीएनजी कनेक्शन टूट गया और आग लग गई. वारदात के दौरान ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह से फंस गया.


इस बीच चालक का बेटा भी हाइवा में ही मौजूदा, जिसने अपने पिता को बचाने की कोशिश तो जरूर की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका.


इस दौरान चालक का बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है.

ok

On Fri, Feb 22, 2019 at 8:01 PM RUSHTAM RUSHTAM <rushtam@etvbharat.com> wrote:
प्रेषित

              Etv भारत हरियाणा 
                (असाइनमेंट डेस्क)

विषय- वायरल होने पर मेडिकल छुट्टी लेने बारे

सविनय निवेदन है  में रुस्तम जाखड़ etv  भारत हरियाणा  के लिए फ़रीदाबाद से रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हूँ। मुजे पिछले कई दिनों से तबियत बार बार खराब होने की समस्या हो रही थी जिसके चलते मैने आज अपने रक्त की जांच कराई जिसमे मुजे वायरल पाया गया है वायरल के कारण मुजे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः आपसे निवेदन है कि मुजे 1 हफ्ते का अवकाश दिया जाए। इस बीच डे प्लान की खबरे ओर रूटीन की खबरे भी मेरी तरफ से मिलती रहेगी , सिर्फ मोजो से खबर नही  भेज पाऊंगा ,

                                              धन्यवाद
                                         रुस्तम जाखड़               





Last Updated : Feb 23, 2019, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.