झज्जर: हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि देश ने जेटली जी के रूप में अपना एक नेता खो दिया है, जो कि देश के लिए अपूर्णिय क्षति है.
उन्होंने कहा कि जेटली साहब ने आज भगवान के चरणों में स्थान ले लिया. उन्होंने कहा कि वे हमारे आदर्श नेता थे, उनका देश की प्रगति में महान योगदान रहा है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: हरियाणा रोडवेज की बस में जान खतरे में डालकर सफर कर रहे छात्र, वीडियो वायरल
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए संतोष यादव ने कहा है कि कांग्रेस शासनकाल में किसान की फसल के खराब होने पर किसान को ढाई-ढाई रूपए के चैक बनवाकर उनसे भद्दा मजाक किया जाता था. किसान शर्म के मारे न सिर्फ उस मुआवजा राशि को लौटा देते थे, बल्कि कई किसान तो अपने चैक लेने भी नहीं जाते थे, लेकिन बीजेपी सरकार आई तो भाजपा ने किसान वर्ग के हित का ध्यान रखा.
फसल बीमा योजना लागू कर सरकार ने ये संदेश दिया कि अब यदि किसी किसान की फसल बर्बाद होती है तो वो फसल किसान की नहीं सरकार की बर्बाद होती है.
डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही नीति का परिणाम है कि अब देश के किसान को बारह हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मिल रहे हैं. किसान की पेंशन भी सम्मान के रूप में किसान को दिए जाने की योजना तैयार की गई है, जिसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं.