ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार में थम गया विकास का पहिया, हमारी सरकार में होगा बदलाव: दीपेंद्र सिंह हुड्डा - bjp

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गांव खेड़ी खुम्मार गांव में बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया. सांसद ने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस की हुड्डा सरकार जाने के बाद इलाके के विकास का पहिया एक बार फिर से थम गया है.

सांसद दीपेंद्र ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 8:36 PM IST

झज्जर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गांव खेड़ी खुम्मार गांव में बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया. सांसद ने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस की हुड्डा सरकार जाने के बाद इलाके के विकास का पहिया एक बार फिर से थम गया है. जब कांग्रेस सरकार आएगी तो फिर से सूबे में विकास की लहर आएगी.

सांसद ने कहा कि इस इलाके ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा जैसे नेता प्रदेश को दिए मगर उनके बाद जितनी भी सरकारें प्रदेश में बनी उन सबने इलाके के साथ भेदभाव किया. कांग्रेस सरकार में जब कमान भूपेंद्र हुड्‌डा को दी गई तो यहां विकास का पहिया तेजी से घूमा. मगर अब हाल में भाजपा सरकार ने जिस तरह इलाके की उपेक्षा की उससे यह इलाका फिर से बदहाली की मार झेल रहा है.

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अब चुनाव का वक्त आ गया है और वो जनता का आशीर्वाद लेने उनके बीच जा रहे हैं. अगर लोगों ने आशीर्वाद दिया तो एक बार फिर दिल्ली और चंडीगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां के विकास को गति देने का काम किया जाएगा.

undefined

झज्जर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गांव खेड़ी खुम्मार गांव में बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया. सांसद ने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस की हुड्डा सरकार जाने के बाद इलाके के विकास का पहिया एक बार फिर से थम गया है. जब कांग्रेस सरकार आएगी तो फिर से सूबे में विकास की लहर आएगी.

सांसद ने कहा कि इस इलाके ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा जैसे नेता प्रदेश को दिए मगर उनके बाद जितनी भी सरकारें प्रदेश में बनी उन सबने इलाके के साथ भेदभाव किया. कांग्रेस सरकार में जब कमान भूपेंद्र हुड्‌डा को दी गई तो यहां विकास का पहिया तेजी से घूमा. मगर अब हाल में भाजपा सरकार ने जिस तरह इलाके की उपेक्षा की उससे यह इलाका फिर से बदहाली की मार झेल रहा है.

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अब चुनाव का वक्त आ गया है और वो जनता का आशीर्वाद लेने उनके बीच जा रहे हैं. अगर लोगों ने आशीर्वाद दिया तो एक बार फिर दिल्ली और चंडीगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां के विकास को गति देने का काम किया जाएगा.

undefined
सरकार बनेगी तो विकास में आएगी तेजी-दीपेंद्र
खेड़ी खुम्मर गांव में बोले सांसद
भाजपा सरकार कर रही है इलाके की उपेक्षा
झज्जर
एंकर
प्रदेश से कांग्रेस की हुड़डा सरकार जाने के बाद इलाके के विकास का पहिया एक बार फिर से थम गया है। वर्तमान भाजपा सरकार ने इलाके के पूर्व सरकारों की भांति भेदभाव किया और जितना विकास हुड्‌डा सरकार में हुआ वह अब बेमारी नजर आने लगा है। यह बात रोहतक लोस से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने गांव खेड़ी खुम्मार गांव में आयोजित एक सभा में कही। आपको बता दें कि रविदास जयंती के अवसर पर गांव में एक समरोह का अयोजन किया गया था। समारोह में सांसद दीपेंद्र को बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे। अपने तय समय से काफी लेट आए सांसद देर शाम यहां पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने गांव वालों से देरी से आने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा सरीखे नेता प्रदेश को दिए मगर उनके बाद जितनी भी सरकारें प्रदेश में बनी उन सबने इलाके के साथ भेदभाव किया। कांग्रेस सरकार में जब कमान भूपेंद्र हुड्‌डा को दी गई तो यहां विकास का पहिया तेजी से घूमा। मगर अब हाल में भाजपा सरकार ने जिस तरह इलाके की उपेक्षा की उससे यह इलाका फिर से बदहाली की मार झेल रहा है। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अब चुनाव का वक्त आ गया है और वे जनता का आशीर्वाद लेने उनके बीच जा रहे हैं। अगर लोगों ने आशीर्वाद दिया तो एक बार फिर दिल्ली व चंडीगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां के विकास को गति देने का काम किया जाएगा। 
बाइट व शाटस-दीपेंद्र हुड्‌डा
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link----------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/fe79440772d016262fbbf6a0633ade8320190220073341/12dcbad5f36430e0b75bab576b1ab57f20190220073341/e236b2
4 files 
20 FEB 2019 JHAJJAR DIPENDR HOODA SAPEECH-DIPENDR-1.mp4 
20 FEB 2019 JHAJJAR DIPENDR HOODA SAPEECH-DIPENDR-2.mp4 
20 FEB 2019 JHAJJAR DIPENDR HOODA SHOT-1.mp4 
20 FEB 2019 JHAJJAR DIPENDR HOODA SHOT-2.mp4 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.