झज्जर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गांव खेड़ी खुम्मार गांव में बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया. सांसद ने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस की हुड्डा सरकार जाने के बाद इलाके के विकास का पहिया एक बार फिर से थम गया है. जब कांग्रेस सरकार आएगी तो फिर से सूबे में विकास की लहर आएगी.
सांसद ने कहा कि इस इलाके ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा जैसे नेता प्रदेश को दिए मगर उनके बाद जितनी भी सरकारें प्रदेश में बनी उन सबने इलाके के साथ भेदभाव किया. कांग्रेस सरकार में जब कमान भूपेंद्र हुड्डा को दी गई तो यहां विकास का पहिया तेजी से घूमा. मगर अब हाल में भाजपा सरकार ने जिस तरह इलाके की उपेक्षा की उससे यह इलाका फिर से बदहाली की मार झेल रहा है.
सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अब चुनाव का वक्त आ गया है और वो जनता का आशीर्वाद लेने उनके बीच जा रहे हैं. अगर लोगों ने आशीर्वाद दिया तो एक बार फिर दिल्ली और चंडीगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां के विकास को गति देने का काम किया जाएगा.