ETV Bharat / state

एक दिसंबर से टोल प्लाजा पर लागू होगी फास्टैग, नियम नहीं मानने पर लगेगा डबल जुर्माना - rohad toll plaza fastag

केंद्र सरकार ने एक दिसंबर से देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप फास्टैग नहीं लगवाते हैं तो आपकी जेब पर खासा बोझ पड़ सकता है.

झज्जर टोल प्लाजा
NHAI
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:11 PM IST

झज्जर: टोल प्लाजा पर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइनों को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर एक दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि एक दिसंबर से सभी टोल पर कैश के लिए सिर्फ एक लेन ही रखी जाएगी और बाकि सभी लेन फास्टैग के लिए रखी जाएंगी.

फास्टैग लेन से बिना फास्टैग क्रॉस किया तो होगा ये..
केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा है और टोल पर आपने अपनी गाड़ी को फास्टैग वाली लाइन से क्रॉस करना है तो आपको उस टोल पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा, क्योंकि एक दिसंबर से बिना फास्टैग वाली गाड़ी के लिए सिर्फ एक ही लेन रहेगी.

NHAI: फास्टैग लेन से बिना फास्टैग के क्रॉस किया तो होगा डबल भुगतान

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वी के शर्मा ने ये इस बात की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने खुद खड़े होकर बहादुरगढ़ के रोहद टोल को फास्टैग इनेबल करवाया है. बता दें कि टोल प्लाजा पर फास्टैग बनवाने के लिए लोग पहुंचने भी लगे हैं. कई बैंक फ्री में फास्टैग उपलब्ध भी करवा रहे हैं. हर टोल पर लोकल रेजिडेंट और वाहन मालिकों की समस्या से निपटने के लिए भी टोल कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर से टोल प्लाजा पर फास्टैग होगा अनिवार्य, सुनिए वाहन चालकों की इस पर क्या है राय

'लोकल रेजिडेंट 150 से 300 का मासिक रिचार्ज करवा सकते हैं'
रोहद टोल के मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि लोकल लोगों को अपने फास्टैग को कन्सेशन पास की तरह 150 से 300 रुपये का मासिक रिचार्ज करवाना पड़ेगा. फिलहाल, एक दिसंबर से टोल बूथों पर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइन फास्टैग लेन में तो भले ही कम हो जाएं, लेकिन कैश लेन में लाइन काफी लम्बी होने की आशंका जताई जा रही है.

झज्जर: टोल प्लाजा पर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइनों को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर एक दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि एक दिसंबर से सभी टोल पर कैश के लिए सिर्फ एक लेन ही रखी जाएगी और बाकि सभी लेन फास्टैग के लिए रखी जाएंगी.

फास्टैग लेन से बिना फास्टैग क्रॉस किया तो होगा ये..
केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा है और टोल पर आपने अपनी गाड़ी को फास्टैग वाली लाइन से क्रॉस करना है तो आपको उस टोल पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा, क्योंकि एक दिसंबर से बिना फास्टैग वाली गाड़ी के लिए सिर्फ एक ही लेन रहेगी.

NHAI: फास्टैग लेन से बिना फास्टैग के क्रॉस किया तो होगा डबल भुगतान

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वी के शर्मा ने ये इस बात की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने खुद खड़े होकर बहादुरगढ़ के रोहद टोल को फास्टैग इनेबल करवाया है. बता दें कि टोल प्लाजा पर फास्टैग बनवाने के लिए लोग पहुंचने भी लगे हैं. कई बैंक फ्री में फास्टैग उपलब्ध भी करवा रहे हैं. हर टोल पर लोकल रेजिडेंट और वाहन मालिकों की समस्या से निपटने के लिए भी टोल कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर से टोल प्लाजा पर फास्टैग होगा अनिवार्य, सुनिए वाहन चालकों की इस पर क्या है राय

'लोकल रेजिडेंट 150 से 300 का मासिक रिचार्ज करवा सकते हैं'
रोहद टोल के मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि लोकल लोगों को अपने फास्टैग को कन्सेशन पास की तरह 150 से 300 रुपये का मासिक रिचार्ज करवाना पड़ेगा. फिलहाल, एक दिसंबर से टोल बूथों पर लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइन फास्टैग लेन में तो भले ही कम हो जाएं, लेकिन कैश लेन में लाइन काफी लम्बी होने की आशंका जताई जा रही है.

Intro:जरा ध्यान से सुनिये और देखिये। ये खबर आपके लिये जरूरी है। टोल पर अगर आप बिना फास्टटैग लगाये फास्टटैग की लाईन से गाड़ी निकालेंगे तो आपका डबल टोल का भुगतान करना पड़ेगा। ये नियम एक दिसम्बर से देशभर के टोल प्लाजा पर लागू हो जायेगा। एनएचएआई एक दिसम्बर से पहले सभी टोल प्लाजाओं को फास्ट टैग इनेबल करने में जुट गई है। अब टोल प्लाजा पर सिर्फ एक लेन कैश में भगुतान करने वालों के लिये होगी और बाकि सभी लेन फास्टटैग वाली होंगीं। बहादुरगढ़ के रोहद टोल को एचएचएआई के प्रोजैक्ट डायरेक्टर ने खुद खड़े होकर फास्टटैग इनेबल करवाया है। एक रिपोर्ट।
Body:टोल प्लाजा पर लगने वाली लम्बी लम्बी लाईनों को खत्म करने के लिये केन्द्र सरकार ने कड़ा कदम उठाने का एलान कर दिया है। एक दिसम्बर से देशभर के सभी टोल प्लाजा फास्टटैग इनेबल हो जायेंगे। एक दिसम्बर से सभी टोल पर कैश के लिये सिर्फ एक लेन ही रखी जायेगी और बाकि सभी लेन फास्टटैग के लिये रखी जायेंगी। बात सिर्फ इतनी सी नही है। अब हम जो बताने जा रहे हैं वो आपके लिये जाननी बेहद जरूरी है । अन्यथा आपको 100 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर आपकी गाड़ी पर फास्टटैग नही लगा है और टोल पर आपने अपनी गाड़ी को फास्टटैग वाली लाईन से क्रास करना है तो आपको उस टोल पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा। क्योंकि एक दिसम्बर से बिना फास्टटैग वाली गाड़ी के लिये कैश लेन हर टोल पर सिर्फ एक रहने वाली है। एनएचएआई के प्रौजेक्ट डायरेक्टर वी के शर्मा ने ये बात कही है। उन्होंने खुद खड़े होकर बहादुरगढ़ के रोहद टोल को फास्टटैग इनेबल करवाया है।
बाईट वी के शर्मा।

टोल प्लाजा पर फास्टटैग बनवाने के लिये लोग पहुंचने भी लगे हैं। कई बैंक फ्री में फास्टटैग उपलब्ध भी करवा रहे हैं। हर टोल पर लोकल रैजिडेन्ट और वाहन मालिकों की समस्या से निपटने के लिये भी टोल कर्मचारी सक्रिय हो गये हैं। आसपास के गांव और वाहन मालिकों से मिलकर टोल कर्मचारी उन्हे भी अपनी गाडि़यों पर फास्ट टैग लगवाने के लिये जागरूक कर रहे हैं। रोहद टोल के मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि लोकल लोगों को अपने फास्ट टैग को कन्शेसन पास की तरह 150 से 300 रूप्ये का मासिक रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
बाईट बलबीर सिंह रोहद टोल मैनेजर।

एक दिसम्बर से टोल बूथों पर लगने वाली लम्बी लम्बी लाईन फास्टटैग लेन में तो भले ही कम हो जायें लेकिन कैशलेन में लाईन काफी लम्बी होने की आशंका जताई जा रही है। कैश लेन के साथ हर टोल पर एक लेन को इमरजेंसी लेन के तौर पर भी रखा जा सकता है ताकि अगर एक कैश लेन में लाईन लम्बी हो जाये तो साथ वाली लेन को भी कैश लेन बनाया जा सके।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:एक दिसम्बर से टोल बूथों पर लगने वाली लम्बी लम्बी लाईन फास्टटैग लेन में तो भले ही कम हो जायें लेकिन कैशलेन में लाईन काफी लम्बी होने की आशंका जताई जा रही है। कैश लेन के साथ हर टोल पर एक लेन को इमरजेंसी लेन के तौर पर भी रखा जा सकता है ताकि अगर एक कैश लेन में लाईन लम्बी हो जाये तो साथ वाली लेन को भी कैश लेन बनाया जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.