ETV Bharat / state

CIA के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी बदमाश, 3 हत्या समेत लूट का आरोप - झज्जर

केएमपी एक्सप्रेस-वे से अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को काबू किया है. आरोपी पर झज्जर, सोनीपत और राजधानी दिल्ली में तीन हत्या समेत लूट का आरोप है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 5:02 PM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश पर हत्या समेत कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. आरोपी बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के 3 महीने के अंदर ही 3 हत्या की वारदातों को अंजाम दे दिया. इसके अलावा दिल्ली से मोटरसाइकिल लूट और पेट्रोल पंप पर भी 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी पर झज्जर, सोनीपत और राजधानी दिल्ली में तीन हत्या और दो लूट की वारदातें अंजाम देने का आरोप है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी की पहचान डाबोदा गांव निवासी सचिन उर्फ पेंदा के रूप में हुई है. सचिन राजू बसोदी गैंग का कुख्यात शूटर है. उसने अपने ही गांव के पूर्व सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सचिन उर्फ पेंदा पर मार्च महीने में ही नाहरा गांव के बस चालक जगबीर की हत्या और उसके बाद उसी महीने में खेवड़ा गांव के शराब ठेकेदार नरेंद्र की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

police remand
कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर

बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने आरोपी को केएमपी एक्सप्रेस-वे से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

झज्जरः बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश पर हत्या समेत कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. आरोपी बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के 3 महीने के अंदर ही 3 हत्या की वारदातों को अंजाम दे दिया. इसके अलावा दिल्ली से मोटरसाइकिल लूट और पेट्रोल पंप पर भी 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी पर झज्जर, सोनीपत और राजधानी दिल्ली में तीन हत्या और दो लूट की वारदातें अंजाम देने का आरोप है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी की पहचान डाबोदा गांव निवासी सचिन उर्फ पेंदा के रूप में हुई है. सचिन राजू बसोदी गैंग का कुख्यात शूटर है. उसने अपने ही गांव के पूर्व सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सचिन उर्फ पेंदा पर मार्च महीने में ही नाहरा गांव के बस चालक जगबीर की हत्या और उसके बाद उसी महीने में खेवड़ा गांव के शराब ठेकेदार नरेंद्र की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

police remand
कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर

बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने आरोपी को केएमपी एक्सप्रेस-वे से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


सीआईए पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख रुपये का इनामी बदमाश 
3 हत्या और 2 लूट करने का है आरोप।
फरवरी माह में की थी डाबौदा गांव के पूर्व सरपंच सतबीर की हत्या।
डाबौदा गांव का ही रहने वाला है आरोपी सचिन उर्फ पैंदा।
ताऊ के साथ मारपीट का बदला लेने के लिए की थी पूर्व सरपंच।
आरोपी झज्जर, सोनीपत और राजधानी दिल्ली में दे चुका है कई वारदातों को अंजाम।
केएमपी एक्सप्रेस-वे से अवैध हथियार समेत किया पुलिस ने काबू।
आरोपी से अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद।

एंकर:-
बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के 3 महीने के अंदर ही 3 हत्या की वारदातों को अंजाम दे दिया। दिल्ली से मोटरसाइकिल लूटने के अलावा एक पेट्रोल पंप पर भी 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है कुख्यात आरोपी। आरोपी पर झज्जर, सोनीपत  और राजधानी दिल्ली में तीन हत्या  और दो लूट की  वारदातें  करने का आरोप है । पकड़े गए आरोपी की पहचान डाबोदा गांव निवासी सचिन उर्फ पेंदा के रूप में हुई है। सचिन राजू बसोदी गैंग का कुख्यात शूटर है। उसने अपने ही गांव के पूर्व सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। सचिन ने पूर्व सरपंच सतबीर की हत्या मार्च माह में की थी। दरअसल पूर्व सरपंच सतवीर और सचिन के ताऊ के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और इस झगड़े में सतबीर ने सचिन के ताऊ की पिटाई कर दी थी। इसी बात को लेकर सचिन ने सतबीर की हत्या कर दी। आरोपी सचिन पर झज्जर, सोनीपत और दिल्ली में हत्या और लूट के कई मामले दर्ज है। सचिन पर मार्च माह में ही नाहरा गांव के बस चालक जगबीर की हत्या और उसके बाद उसी महीने में खेवड़ा गांव के शराब ठेकेदार नरेंद्र की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। आरोपी सचिन ने फरवरी महा से दिल्ली से एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद उसने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम दिया। बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने आरोपी को केएमपी एक्सप्रेस-वे से एक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
बाइट:- अशोक कुमार एसएसपी झज्जर।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link---------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/df885beb5e3a8969618c3de362bfb1c820190424084931/3149f986efc64656cdf2df7360bb4a9d20190424084931/e45048
3 files 
most wanted arrest 2.mp4 
most wanted arrest 1.mp4 
most wanted arrest byte Ashok Kumar SSP Jhajjar.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.