झज्जरः बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश पर हत्या समेत कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. आरोपी बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के 3 महीने के अंदर ही 3 हत्या की वारदातों को अंजाम दे दिया. इसके अलावा दिल्ली से मोटरसाइकिल लूट और पेट्रोल पंप पर भी 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी पर झज्जर, सोनीपत और राजधानी दिल्ली में तीन हत्या और दो लूट की वारदातें अंजाम देने का आरोप है.
आरोपी की पहचान डाबोदा गांव निवासी सचिन उर्फ पेंदा के रूप में हुई है. सचिन राजू बसोदी गैंग का कुख्यात शूटर है. उसने अपने ही गांव के पूर्व सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सचिन उर्फ पेंदा पर मार्च महीने में ही नाहरा गांव के बस चालक जगबीर की हत्या और उसके बाद उसी महीने में खेवड़ा गांव के शराब ठेकेदार नरेंद्र की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.
बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस ने आरोपी को केएमपी एक्सप्रेस-वे से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.