झज्जर: सीआईए टीम ने राजेश बुवानी गैंग के शार्प शूटर को कड़ी मशक्कत के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अपराधी शार्प शूटर की पहचान कर्मबीर उर्फ काजू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सीआईए बहादुरगढ़ की टीम को जिले के गांव दुजाना के पास काजू के होने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद सीआईए टीम वहां पहुंची. एसपी ने बताया कि पुलिस ने वहां एक एंडेवर गाड़ी खड़ी देखी थी.
एसपी अशोक कुमार ने बताया की शार्प शूटर से पूछताछ में पता चला है की वह दिल्ली के अनिल और सुमित को भी मारना चाहता था लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया. साथ ही एसपीने बताया कि काजू के पास से कई विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने काजू को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है.