ETV Bharat / state

सीआईए झज्जर की बड़ी कार्रवाई, राजेश बुवानी गैंग का शार्प शूटर कर्मबीर उर्फ काजू गिरफ्तार - police radi

झज्जर की सीआईए टीम को राजेश बुवानी गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार करने में आखिरकार कामयाबी मिल गई है. पुलिस ने बदमाश से कई तरह के आधुनिक हथियारों को भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 9:57 PM IST

झज्जर: सीआईए टीम ने राजेश बुवानी गैंग के शार्प शूटर को कड़ी मशक्कत के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अपराधी शार्प शूटर की पहचान कर्मबीर उर्फ काजू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सीआईए बहादुरगढ़ की टीम को जिले के गांव दुजाना के पास काजू के होने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद सीआईए टीम वहां पहुंची. एसपी ने बताया कि पुलिस ने वहां एक एंडेवर गाड़ी खड़ी देखी थी.

अशोक कुमार, एसीपी

एसपी अशोक कुमार ने बताया की शार्प शूटर से पूछताछ में पता चला है की वह दिल्ली के अनिल और सुमित को भी मारना चाहता था लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया. साथ ही एसपीने बताया कि काजू के पास से कई विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने काजू को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है.

झज्जर: सीआईए टीम ने राजेश बुवानी गैंग के शार्प शूटर को कड़ी मशक्कत के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अपराधी शार्प शूटर की पहचान कर्मबीर उर्फ काजू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सीआईए बहादुरगढ़ की टीम को जिले के गांव दुजाना के पास काजू के होने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद सीआईए टीम वहां पहुंची. एसपी ने बताया कि पुलिस ने वहां एक एंडेवर गाड़ी खड़ी देखी थी.

अशोक कुमार, एसीपी

एसपी अशोक कुमार ने बताया की शार्प शूटर से पूछताछ में पता चला है की वह दिल्ली के अनिल और सुमित को भी मारना चाहता था लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया. साथ ही एसपीने बताया कि काजू के पास से कई विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने काजू को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है.

राजेश बुवानी गैंग का शार्प शूटर कर्मबीर उर्फ काजू गिरफ्तार
विदेशी तमंचों सहित आधा दर्जन हथियार व 123 कारतूस बरामद
इंडेवर गाड़ी के टायर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा
हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं
झज्जर
एंकर
मेड इन तुर्की के छह-छह लाख की दो सेमी आटोमेटिक रिवाल्वार सहित करीब आधा दर्जन तमंचे, 123 जिंदा कारतूस, इंडेवर गाड़ी सहित राजेश बुवानी गैंग का  शार्प शूटर अपराधी कर्मबीर उर्फ काजू को धर दबोचने में सीआईए झज्जर की टीम ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस का दावा है की बहादुरगढ़ के सुलौधा गांव निवासी कर्मबीर पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट जैसे संगीन वारदातों के कई मामले दर्ज हैं। रोहतक व दिल्ली में इसने कई हत्या करने का खुलाया किया है। पुलिस का  कहना है की अपने को घिरता देख काजू ने पुलिस पर तीन फायर किए और भागने लगा। पुलिस ने  करीब दस राउंड फायर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भागते हुए काजू की इंडेवर कार के टायर में गाली मारकर उसे रूकने पर विवश किया।
एसपी अशोक कुमार ने आज मामले का खुलासा अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता 
एसपी ने बताया की सीआईए बहादुरगढ़ की टीम काे झज्जर के गांव दुजाना के पास काजू के होने की सूचना मिली थी। टीम वहां पहुंची तो वहां एक इंडेवर कार खड़ी थी। गाड़ी में कोई नहीं था। पुलिस गाड़ी पर दूर से नजर रख रही थी की थोड़ी देर में काजू आया और गाड़ी में बैठकर चल दिया। पुलिस ने उसका पीछा किया, रूकने को कहा मगर वह नहीं रुका तो पुलिस ने उसकी गाड़ी के टायर में गोली मार दी। बकौल एसपी गाड़ी का टायर बदलवाने के लिए काजू झज्जर रोहतक मार्ग पर पहले गांव गुढ़ा में रूका और इतनी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख बदमाश फायर करता हुआ खेतों की ओर भागा मगर पुलिस ने उसे धर दबोचा। 
दिल्ली के सुमित व अनिल की जान बची
झज्जर पुलिस ने मशक्कत के बाद राजेश बुवानी गैंग के शार्प शूटर काजू को शिकंजे में जकड़ लिया तो  दिल्ली के दो लोगाें की जान बच गई। एसपी अशोक कुमार ने बताया की शार्प शूटर से पूछताछ में पता चला है की वह दिल्ली के अनिल व सुमित को भी मारना चाहता था। लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने काजू को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर ले लिया है। 
विदेशी हथियार देखकर पुलिस भी हैरान
काजू ने खुद को घिरता देखकर जिस प्रकार पुलिस पर फायरिंग की है उसे देखकर तो पुलिस हैरान है ही, इसके साथ ही पुलिस बदमाश के पास मिले विदेशी तमंचों को देखकर भी हैरान है। पुलिस ने बाकायदा पकड़े गए हथियार व काजू को पत्रकारों के सामने पेश किया। कुल मिलाकर हाल ही में हुई दो हत्याओं से दहले झज्जर शहर के लोगों ने इस बदमाश के पकड़े जाने पर थोड़ी राहत महसूस की है। 
बाइट-एसपी अशोक कुमार
प्रदीप धनखड़
झज्जर 

Link----------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-A9c3M3vfOR
10 files 
jhajjar sp p.c wanted arrest shot-1.mp4 
jhajjar sp p.c wanted arrest moke ki file -3.jpg 
jhajjar sp p.c wanted arrest byte- sp jjr ashok kumar -2.mp4 
jhajjar sp p.c wanted arrest moke ki file -4.jpg 
jhajjar sp p.c wanted arrest shot-3.mp4 
+ 5 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.