झज्जर: कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद भी सरकार ने आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोल दिया है. सरकार के आदेशों के बाद बीते दिन जिलेभर के मंदिर 82 दिनों बाद खुले थे, लेकिन अब एक दिन बाद ही बेरी के भीमेश्वरी देवी मंदिर को दोबारा से बंद करने की मांग उठी है. मंदिर बंद करने के लिए तर्क दिया गया है कि इन दिनों दिल्ली में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है और मंदिर में दर्शन के लिए दिल्ली से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
मंदिर को बंद रखने के लिए डीसी को लिखा पत्र
बेरी पालिका प्रधान जिंदल देवी ने जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया को लिखे पत्र लिखकर ये मांग की है. उन्होंने पत्र में तर्क दिया है कि इन दिनों दिल्ली में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है. मंदिर यदि खुला रहता है तो दिल्ली से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहेगी. ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहेगा इसलिए जितना जल्द हो सके बेरी के भीमेश्वरी देवी मंदिर के कपाट बंद किए जाए. ताकि बेरी में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
मंदिर खुलते ही पहले दिन उमड़े लोग
गौरतलब है कि सरकार ने 8 जून को देशभर में धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दी थी, जिसके बाद बेरी का मां भीमेश्वरी मंदिर भी खोला गया था, लेकिन पहले ही दिन भीमेश्वरी देवी मंदिर में मां के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 160 थी, जिनमें से 70 श्रद्धालुओं का ताल्लुक सीधे रूप से दिल्ली से जुड़ा है. दिल्ली में संक्रमण ज्यादा फैला है, जिसको देखते हुए ये फैसला किया गया कि मंदिर को अभी ना खोला जाए जिसको लेकर नगरपालिका प्रधान ने डीसी को मांगपत्र दे दिया है.
ये भी पढ़ें- नूंह में कुछ संगठनों ने फैलाई हिंदुओं के पलायन की खबरें, विज ने किया खंडन
बता दें कि, मंगलवार दोपहर तक हरियाणा में 137 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इन नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4991 पहुंच गया है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 हो गई है. वहीं आज दो कोरोना मरीज की मौत भी हुई है, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 41 हो गया है.