झज्जर: प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो दिन दहादे वारदात को अंजाम देखर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस प्रशासन लागातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बहादुरगढ़ से सामने आया है. जहां बीते दिनों एक पुलिस जवान और उसके दोस्त की हत्या कर दी गई. जिसमें पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ पुलिस ने बीते दिनों दिल्ली पुलिस के जवान और उसके दोस्त की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग किया गया हथियार और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है. बता दें कि हत्या की असली वजह नाजायज संबंध निकल कर सामने आए हैं. वहीं वारदात का मुख्य आरोपी सेना में कार्य करता है. जो फिलहाल छुट्टी लेकर घर आया हुआ था.
बताया जा रहा है का दिल्ली पुलिस के कर्मचारी मनोज के सैनिक रणबीर की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते सेना के जवान ने सोनीपत निवासी पवन और तेजपाल के साथ मिलकर पुलिस के कर्मचारी की हत्या का प्लान बनाया था. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले जब मनोज अपने पड़ोस में रहने वाले साथी रमेश के साथ सुबह की सैर कर रहा था. उसी दौरान रणबीर ने मनोज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस दौरान रमेश ने मनोज को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी आरोपियों ने गोली मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़िए: कोरोना के बीच कैसे संवरेगा हरियाणा का 'भविष्य', शिक्षा मंत्री ने दिया छात्रों की हर समस्या का जवाब
वहीं डीएसपी राहुल देव ने बताया कि रणबीर ने पवन और तेजपाल को इस वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपये देने की बात कही थी और 5 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे पास से वारदात में प्रयोग किया गया हथियार और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बता दें कि बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 1 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.