झज्जर: जिले में सरसों की खरीद प्रक्रिया के साथ ही अब सोमवार से शुरू हो रही गेहूं की फसल खरीद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिले के चारों एसडीएम बेरी, झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली में अनाज मंडी व खरीद केद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
झज्जर की सभी अनाज मंडियों सहित खरीद केंद्रों की हर गतिविधि के लिए एडीसी उत्तम सिंह नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं. उपायुक्त ने जिले में बनाए गए खरीद केंद्रों के लिए सुपरवाइजर अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं.
रविवार को बेरी अनाज मंडी परिसर में एसडीएम बेरी डॉ. राहुल नरवाल ने खरीद प्रक्रिया के तहत निर्धारित किए गए नियमों की जांच की. उन्होंने मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरसों की फसल खरीद के साथ ही अब गेहूं की फसल खरीद भी समुचित ढंग से की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जिन किसानों को एमएमएस और फोन कॉल करते हुए बुलाया जा रहा है केवल उन्हीं किसान को गेट पास जारी किए जाते हैं. मंडी और खरीद केंद्र में प्रवेश करने वाले हर किसान को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए उनके ट्रैक्टर को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
बेरी उपमंडल
- बरहाना स्टेडियम = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार, 9467421000
- डीघल स्टेडियम = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार , 9467421000
- शेरिया स्टेडियम = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार, 9467421000
- अनाज मंडी, बेरी = रमेश कुमार, नायब तहसीलदार, 9467421000
- पलड़ा स्टेडियम = नरेंद्र कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी, 9416351065
- दूबलधन स्टेडियम = नरेंद्र कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी, 9416351065
- माजरा डी स्टेडियम = नरेंद्र कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी, 9416351065
झज्जर उपमंडल
- भदाना खेल स्टेडियम = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार, 9729080409
- कबलाना खेल स्टेडियम = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार, 9729080409
- अनाज मंडी, झज्जर = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार, 9729080409
- सिलानी = नरेंद्र दलाल, तहसीलदार, 9729080409
- अनाज मंडी, मातनहेल = अजित सिंह, बीडीपीओ, 9416316677
- मातनहेल, खेल स्टेडियम = अजित सिंह, बीडीपीओ, 9416316677
- अकहेड़ी मदनपुर स्टेडियम = अजित सिंह, बीडीपीओ, 9416316677
- लडायन स्टेडियम = अजित सिंह, बीडीपीओ, 9416316677
- बिरहोड़ स्टेडियम = निशा तंवर, बीडीपीओ, 9416093363
- खानपुर खुर्द स्टेडियम = निशा तंवर, बीडीपीओ, 9416093363
- ढाकला= लच्छीराम, नायब तहसीलदार, 9992134620
- सुबाना स्टेडियम = लच्छीराम, नायब तहसीलदार, 9992134620
- अंबोली स्टेडियम = लच्छीराम, नायब तहसीलदार, 9992134620
- तुंबाहेड़ी स्टेडियम = लच्छीराम, नायब तहसीलदार, 9992134620
- पाटौदी स्टेडियम = ईश्वर सिंह, नायब तहसीलदार, 94164011519205832251
बादली उपमंडल
- प्रभुदयाल, नायब तहसीलदार, 9416606059
- गंगडवा व्यायामशाला = प्रभुदयाल, नायब तहसीलदार, 9416606059