झज्जर: हरियाणा में राजकीय स्कूल को शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाने के लिए प्रत्येक खंड में मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इसी शिक्षा सत्र से शुरू हो रहे हैं. झज्जर जिले के सात वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलवाकर यहां एक अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इन सात स्कूलों के विद्यार्थी बड़े शहरों के मॉडल स्कूल की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे. इन स्कूलों के अतिरिक्त जिले में 24 राजकीय प्राइमरी मॉडल स्कूल भी शुरू किए जा रहे हैं. इन स्कूलों में बैग फ्री व अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा दी जाएगी. डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की इस सकारात्मक पहल का विद्यार्थियों द्वारा लाभ उठाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में झज्जर जिले को निरंतर अग्रणी बनाने में सहभागी बनाना है.
इन स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू
जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मप्रकाश राणा ने बताया कि झज्जर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूरावास, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा (डी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाकला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटौदा को मॉडल संस्कृति विद्यालय का दर्जा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक के दीपक कुमार का शूटिंग में टोक्यो ओलंपिक के लिए हुआ सिलेक्शन
खंड मतनहेल में लडायन में पहले से ही मॉडल संस्कृति विद्यालय स्थापित है. इन विद्यालयों में इसी सत्र से अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा प्रदान करनी शुरू हो की जा रही है. इन विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है.
अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई
संस्कृति मॉडल स्कूल के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुदर्शन पूनिया ने बताया कि इन स्कूल का स्टॉफ भी अलग कैडर का है. प्रथम कक्षा से ही अंग्रेजी व हिंदी मीडियम की पढ़ाई की व्यवस्था है. कक्षा एक से नौवीं तक एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम का होगा. पहली से पांचवी तक 30 विद्यार्थी एक सेक्शन में होंगे. छठी से आठवींं कक्षा तक 35 तथा नौवीं से ग्यारहवीं कक्षा तक अधिकतम 45 विद्यार्थी एक कक्षा में होंगे. दाखिले के लिए मौजूदा स्कूल के 50 प्रतिशत तथा बाहर के स्कूल के 50 प्रतिशत होंगे.
ये भी पढ़ें- 10वीं, 12वीं परीक्षा में नकलचियों पर बड़ा वार, जानें कैसी होगी परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था