झज्जर: हरियाणा में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में तमाम नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया है. राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता बीजेपी से पूरी तरह तंग आ चुकी है. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा.
कांग्रेस पर साधा निशाना: सुशील गुप्ता ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण आपसी फूट है. सांसद सुशील गुप्ता ने बहादुरगढ़ में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा में भी हिस्सा लिया. इस दौरान काफी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
'सिलेंडर देने का झूठा वादा': आप सांसद सुशील गुप्ता ने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे आंदोलन के बाद 3 काले कृषि कानून वापस लिए. लेकिन एमएसपी गारंटी अब तक नहीं दी है. वादे के साथ गारंटी भी झूठी साबित हुई है. राजस्थान चुनाव में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का झूठा वादा किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने संसद में 450 रुपये में सिलेंडर देने से साफ इंकार किया है.
'सरकार का तानाशाही रवैया': सुशील गुप्ता ने संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में चूक हुई पर भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी वारदात हो सकती थी. गृहमंत्री से जवाब मांगने पर सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाया. जवाब देने के बदले संसद से 141 सांसदों को निलंबित कर दिया यह दुर्लभ उदाहरण है.
'केजरीवाल को घेरना बीजेपी का मकसद': दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सीबीआई के सामने पेश नहीं होने के सवाल पर भी गुप्ता ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी तोते की तरह काम कर रहे हैं. ईडी सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के बाद अब अरविंद केजरीवाल को घेरना चाहती है. दिल्ली की जनता अरविंद के साथ है. बीजेपी के विरोधियों को जेल में जबरन डाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो को बड़ा झटका, निलंबित IAS विजय दहिया और जयवीर सिंह आर्य की सेवाएं बहाल, जारी हुआ आदेश
ये भी पढ़ें: 'पनौती', 'जेबकतरा' बोलने पर फंसे राहुल गांधी, दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को 8 हफ्ते में फैसला लेने को कहा