झज्जर: लॉकडाउन के घरों में बंद लोग अब मानसिक रूप से भी परेशान नजर आने लगे हैं. इसका हालिया उदाहरण बहादुरगढ़ में देखने को मिला. जहां एक महिला ने महिला पुलिस के साथ मारपीट और गाली गलौज की, इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने का भी आरोप महिला पर लगा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से हुई थी तबलीगी जमात की शुरुआत, मौलाना साद चौथी पीढ़ी के प्रमुख
बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी महिला को सेक्टर 9 के मोड़ पर जांच के दौरान सड़क पर घूमने से रोका था. नाके पर रोकने से गुस्साई महिला ने पुलिसकर्मी से अभद्रता शुरू कर दी. फिलहाल, आरोपी महिला को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं आरोपी महिला की मेडिकल जांच भी करवाई गई है.
ये है हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में अब तक कुल 43 केस कोरोना के मिले हैं. जिनमें से 30 एक्टिव हैं तो वहीं 13 मरीज ठीक होकर डिसचार्ज कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को हरियाणा में 8 नए मरीज मिले. जिनमें से 5 गुरुग्राम और 3 नूंह से सामने आए हैं.