रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. दरअसल मुख्यमंत्री रोहतक के महम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी उनके भाषण के दौरान आसमान में एक ग्लाइडर मंडराता हुआ दिखाई दिया.
बिना अनुमति के उड़ता रहा ग्लाइडर
सूत्रों के मुताबिक ग्लाइडर प्रशासन की अनुमति के बिना ही उड़ रहा था. हैरानी की बात तो ये थी कि प्रशासन को ग्लाइडर के उड़ने की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी.
सुरक्षा में दिखी चूक
हालांकि ये ग्लाइडर बीजेपी नेता बलराज कुंडू की जनसभा में लोगों पर फूल बरसा रहा था, लेकिन इसकी खबर प्रशासन को बिल्कुल भी नहीं थी.
बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सूबे की सभी 90 विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की चूक प्रशासन की निष्क्रयता को दिखाता है. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई.