नई दिल्ली/झज्जर: तमाम एहतियात बरतने के बाद भी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना ने अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी दस्तक दे दी है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल हॉस्टल फॉर विमेन में रहने वाली 9 विदेशी छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद 8 छात्राओं को झज्जर के एम्स हॉस्पिटल भर्ती करा दिया गया है. जबकि एक को उसके परिजन के यहां ठहराया गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में तब पता चला जब हॉस्टल की एक छात्रा ने अपने घर जाने के लिए एंबेसी से संपर्क किया. एंबेसी द्वारा छात्रा की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए. इसके बाद छात्रा को उसके परिजन के यहां ठहराया गया है.
छात्राओं का इलाज जारी
एहतियात के तौर पर साथ में रह रही 44 छात्राओं की भी कोरोना जांच की गई. जिसके बाद आठ छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि विदेशी छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन 8 छात्राओं को झज्जर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लगातार छात्राओं को हॉस्टल खाली कर घर जाने की अपील की जा रही है.
झज्जर में देश का सबसे बड़ा कैंसर इंस्टीट्यूट
झज्जर के बाढ़सा एम्स में देश के सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट है. इसी एम्स में कई बाहरी कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. गौरतलब है कि झज्जर एम्स में ही कई तबलीगी जमातियों का इलाज हुआ था. इनमें से लगभग सभी तबलीगी जमाती ठीक होकर घर लौटे थे.
कोरोना के मामले में झज्जर हरियाणा में चौथे स्थान पर हैं. यहां कोरोना के कुल 116 मामले सामने आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि झज्जर में रिकवरी रेट भी सही है. यहां 99 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-गुरुवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 389 नए केस और 12 की मौत
बात करे हरियाणा कि तो प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना 389 नए मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5968 हो गई है. हरियाणा में कोरोना के ज्यादातर मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम से आ रहे हैं.