झज्जर: बहादुरगढ़ में 53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप संपन्न हो गई. सांसद धर्मवीर के बेटे मोहित और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून के साथ भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.
मेंस कैटेगरी
इंटरनेशनल स्वीमर वीर खटकड़ ने एक बार फिर से 100 मीटर फ्री स्टाईल स्वीमिंग में 56.59 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. जींद के नरवीर ने 57.82 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया है.
विमेंस कैटेगरी
वुमेन्स कैटेगरी में पलवल की भारती ने 100 मीटर फ्री स्टाईल में गोल्ड मेडल जीता. वहीं सोनीपत की सृष्ठि ने रजत पदक हासिल किया.
कुछ अन्य कैटेगरी में विजेताओं के नाम के बारे में भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने बताया:-
- 200 मीटर बैकस्ट्रोक में फरीदाबाद की अंशुल सांगवान को स्वर्ण पदक.
- 200 मीटर फ्री स्टाईल में गुरुग्राम की जैसमीन को स्वर्ण पदक.
- 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गुरुग्राम की यशिका रावत को स्वर्ण पदक.
- 100 मीटर बटरफ्लाई में बहादुरगढ़ की हिमांशी जून को स्वर्ण पदक.
- 400 मीटर आईएम में गुरुग्राम की जैसमीन को स्वर्ण पदक.
- 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में फरीदाबाद की आरुषि को स्वर्ण पदक.
इसके आलावा अनिल खत्री ने बताया कि सभी विजेता मेडलिस्ट 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक भोपाल में होने वाली सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से भाग लेंगे.