ETV Bharat / state

झज्जर: 53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप संपन्न, स्वीमर वीर खटकड़ ने मारी बाजी - etv bharat

53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप में इंटरनेशनल स्वीमर वीर खटकड़ ने एक बार फिर से 100 मीटर फ्री स्टाईल स्वीमिंग में 56.59 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है.

53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप सम्मपन्न
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:20 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में 53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप संपन्न हो गई. सांसद धर्मवीर के बेटे मोहित और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून के साथ भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.

मेंस कैटेगरी

इंटरनेशनल स्वीमर वीर खटकड़ ने एक बार फिर से 100 मीटर फ्री स्टाईल स्वीमिंग में 56.59 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. जींद के नरवीर ने 57.82 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया है.

विमेंस कैटेगरी

वुमेन्स कैटेगरी में पलवल की भारती ने 100 मीटर फ्री स्टाईल में गोल्ड मेडल जीता. वहीं सोनीपत की सृष्ठि ने रजत पदक हासिल किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कुछ अन्य कैटेगरी में विजेताओं के नाम के बारे में भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने बताया:-

  • 200 मीटर बैकस्ट्रोक में फरीदाबाद की अंशुल सांगवान को स्वर्ण पदक.
  • 200 मीटर फ्री स्टाईल में गुरुग्राम की जैसमीन को स्वर्ण पदक.
  • 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गुरुग्राम की यशिका रावत को स्वर्ण पदक.
  • 100 मीटर बटरफ्लाई में बहादुरगढ़ की हिमांशी जून को स्वर्ण पदक.
  • 400 मीटर आईएम में गुरुग्राम की जैसमीन को स्वर्ण पदक.
  • 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में फरीदाबाद की आरुषि को स्वर्ण पदक.

इसके आलावा अनिल खत्री ने बताया कि सभी विजेता मेडलिस्ट 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक भोपाल में होने वाली सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से भाग लेंगे.

झज्जर: बहादुरगढ़ में 53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप संपन्न हो गई. सांसद धर्मवीर के बेटे मोहित और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून के साथ भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.

मेंस कैटेगरी

इंटरनेशनल स्वीमर वीर खटकड़ ने एक बार फिर से 100 मीटर फ्री स्टाईल स्वीमिंग में 56.59 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. जींद के नरवीर ने 57.82 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया है.

विमेंस कैटेगरी

वुमेन्स कैटेगरी में पलवल की भारती ने 100 मीटर फ्री स्टाईल में गोल्ड मेडल जीता. वहीं सोनीपत की सृष्ठि ने रजत पदक हासिल किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कुछ अन्य कैटेगरी में विजेताओं के नाम के बारे में भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने बताया:-

  • 200 मीटर बैकस्ट्रोक में फरीदाबाद की अंशुल सांगवान को स्वर्ण पदक.
  • 200 मीटर फ्री स्टाईल में गुरुग्राम की जैसमीन को स्वर्ण पदक.
  • 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गुरुग्राम की यशिका रावत को स्वर्ण पदक.
  • 100 मीटर बटरफ्लाई में बहादुरगढ़ की हिमांशी जून को स्वर्ण पदक.
  • 400 मीटर आईएम में गुरुग्राम की जैसमीन को स्वर्ण पदक.
  • 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में फरीदाबाद की आरुषि को स्वर्ण पदक.

इसके आलावा अनिल खत्री ने बताया कि सभी विजेता मेडलिस्ट 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक भोपाल में होने वाली सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से भाग लेंगे.

Intro:53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप आज बहादुरगढ़ में सम्मपन्न हो गई। इंटरनेशनल स्वीमर वीर खटकड़ ने एक बार फिर से100 मीटर फ्री स्टाईल स्वीमिंग में 56.59 सैकेंड के साथ गोल्ड मैडल, जींद के नरवीर ने 57ण्82 सैकन्ड के साथ रजत पदक हासिल किया है।Body:53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप आज बहादुरगढ़ में सम्मपन्न हो गई। इंटरनेशनल स्वीमर वीर खटकड़ ने एक बार फिर से100 मीटर फ्री स्टाईल स्वीमिंग में 56.59 सैकेंड के साथ गोल्ड मैडल, जींद के नरवीर ने 57ण्82 सैकन्ड के साथ रजत पदक हासिल किया है। वूमेन्स कैटगरी में पलवल की भारती ने 100 मीटर फ्री स्टाईल का गोल्ड मैडल और सोनीपत की श्रष्ठिी हासिल किया। एचएल सिटी के ऑल वैदर पूल पर हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएषन ने सीनियर स्टेट स्वीमिंग का आयोजन किया था। सासंद धर्मबीर के बेटे मोहित और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून के साथ भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और विजेता तैराकों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया। भारतीय तैराकी संघ के वरिष्ठ सह सचिव अनिल खत्री ने बताया कि वूमेन्स कैटगरी 200 मीटर बैक स्ट्रॉक में फरीदाबाद की अंशुल सांगवान, 200 मीटर फ्री स्टाईल में गुडगांव की जैसमीन, 200 मीटर बटरफ्लाई में करनाल की जैसमिन,100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में गुड़गांव की यशिका रावत , 100 मीटर बटरफ्लाई में बहादुरगढ़ की हिमांशी जून , 400 मीटर आईएम में गुड़गांव की जैसमीन ,200 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रॉक में फरीदाबाद की आरूषि ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। अनिल खत्री ने बताया कि सभी विजेता मैडलिस्ट 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक भोपाल में होने वाली सीनीयर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में करीब 1200 राज्यस्तर के तैराक है। सिरसा में वाटरपोलो का आयोजन किया गया वहीं अब गुड़गांव में जूनियर और सब जूनियर स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा।
बाईट अनिल खत्री वरिष्ठ सह सचिव भारतीय तैराकी संघ।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़। Conclusion:53वीं राज्य स्तरीय सीनियर स्टेट स्वीमिंग चैम्पियनशिप आज बहादुरगढ़ में सम्मपन्न हो गई। इंटरनेशनल स्वीमर वीर खटकड़ ने एक बार फिर से100 मीटर फ्री स्टाईल स्वीमिंग में 56.59 सैकेंड के साथ गोल्ड मैडल, जींद के नरवीर ने 57ण्82 सैकन्ड के साथ रजत पदक हासिल किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.