हिसार: गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है और ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए नहरों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते लोग नहरों में नहाने के लिए उतर पड़ते हैं. लेकिन सावधानी नहीं बरतने के कारण वो अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. बढ़ते तापमान के साथ-साथ नहर में डूबने वालों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला हिसार से सामने आया है. जहां नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
दरअसल, सदलपुर गांव हिसार में युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है. युवक का नाम राकेश था. राकेश तीन साल बाद कनाडा से हिसार अपने घर आया था. राकेश की वापस जाने की टिकट मई महीने के अंत में थी. लेकिन शुक्रवार को राकेश नहर पर नहाने के लिए गया था. जहां नहर में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राकेश के ताऊ राजेंद्र ने बताया कि राकेश पिछले 3 सालों से कनाडा में रह रहा था. राकेश की उम्र महज 29 वर्ष थी. राकेश कनाडा में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. राकेश होली पर सदलपुर गांव में 3 साल बाद लौटा था. राकेश 3 महीने से सदलपुर गांव में ही रह रहा था. मई महीने के आखिरी दिनों में ही उसकी वापस कनाडा लौटने की बुकिंग भी हुई थी. मृतक के ताऊ ने बताया कि राकेश ने अपने दोस्त से कहा कि नहर में नहाने के लिए चलते हैं.
राकेश और उसका दोस्त दोनों ही नहर किनारे नहाने के लिए चले गए. दोनों ही दोस्त नहर के किनारे शाम करीब 5 बजे तक कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. दोनों दोस्तों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था. नहर का पानी 10 से 12 फीट गहरा था. नहर के किनारे बनी सीढ़ियों पर कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान सीढ़ियों पर लगी काई की वजह से पैर फिसल गया. जिसकी वजह से राकेश नहर में जा गिरा और उसमे डूबने लगा. इस दौरान उसके साथ गया दोस्त घबरा गया और वो मदद के लिए चिल्लाने लगा.
ये भी पढ़ें: मां के डांट लगाने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, घर में मच गया कोहराम
नहर के आस-पास लोगों ने आवाज सुनकर परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने दो गोताखोर बुलाकर राकेश को तलाशने का प्रयास किया. लेकिन राकेश थोड़ी दूर नदी के किनारे पर किसी चीज से अटका था. करीब 1 घंटे का समय बीत जाने के बाद राकेश के शरीर में पानी भर गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.