हिसार: हांसी पुलिस ने पूरे सात साल बाद एक महिला अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. महिला को पति की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. ये पिछले 7 साल से फरार चल रही थी. गिरफ्तार की गई महिला का नाम संतरा है. फरार होने के बाद इस महिला पर पुलिस ने बीस हजार रुपये का ईनाम भी रखा था.
कोर्ट में पेश होने के बजाय फरार हो गई थी महिला- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला अपने पति की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रही थी. साल 2005 में कोर्ट से जमानत पर बाहर आई हुई थी. जमानत पर बाहर आई आरोपी महिला संतरा ने सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई थी लेकिन हाईकोर्ट ने भी 2015 में आरोपी महिला की उम्रकैद की सजा बरकरार रखा था. हाईकोर्ट द्वारा सजा बरकरार रखने के बाद से आरोपी महिला कोर्ट में पेश होने की बजाए फरार हो गई.
अलग-अलग राज्यों में छिपकर रह रही थी महिला पुलिस द्वारा आरोपी महिला को पकड़ने के काफी प्रयास किए लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आई. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) ने आरोपी महिला को पकड़ने पर 20 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन सात सालों में आरोपी महिला उत्तर प्रदेश व पंजाब व हरियाणा के कई जिलों में अलग-अलग जगह पर ठिकाने बदल कर रह रही थी. पुलिस ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महिला हांसी बस स्टैंड से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP