ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशियों का सम्मान: 71 वोट से हारे प्रत्याशी को मिली 11 लाख की गाड़ी, 157 वोट से हारे प्रत्याशी को दिए 31 लाख

हरियाणा में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी चुनाव भले ही हार गए हो लेकिन उनकी छवि ग्रामीणों में कैसी है, इसका अंदाजा उन्हें दिए जा रहे उपहार और नकद राशि को देखकर लगाया जा सकता है. इन हारे प्रत्याशी को ग्रामीण (villagers honored lost candidate in Hisar) अपनी ओर से गाड़ी और नकद रुपए देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं.

villagers honored lost candidate in Hisar Sarpanch election in Hisar
पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशियों का सम्मान: 71 वोट से हारे प्रत्याशी को मिली गाड़ी, 157 वोट से हारे प्रत्याशी को दिए 31 लाख
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:48 PM IST

हिसार: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Elections) के दौरान हारे हुए प्रत्याशियों (Sarpanch election in Hisar) को उनके समर्थकों की तरफ से नकद राशि और उपहार सम्मान स्वरूप दिए जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों के गांवों में समर्थकों ने अपने ​चहेते प्रत्याशी को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे उपहार दिए हैं. हिसार जिले के बहबलपुर, बुढ़ाखेड़ा, धारणा कला और कीर्तन गांव में भी हारे हुए प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया. ग्रामीणों ने रुपए जमाकर इन्हें गाड़ी और नकद राशि दी. जिले के बहबलपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच का चुनाव हारे प्रत्याशी को उनके समर्थकों ने 11 लाख की बोलेरो गिफ्ट में दी है. वहीं, बुढ़ाखेड़ा के ग्रामीणों ने हारे प्रत्याशी सुभाष नंबरदार को 31 लाख 31 हजार रुपए देकर प्रोत्साहित किया.

सरपंच चुनाव हारे प्रत्याशी को दी 11 लाख की गाड़ी: बहबलपुर गांव के पूर्व सरपंच धर्मपाल हाल ही में हुए सरपंच का चुनाव 71 वोटों से हार गए. ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख रुपए की बोलेरो गाड़ी सम्मान में दी है. इस गाड़ी की चाबी गांव वासियों ने गांव के सफाई कर्मचारियों के हाथों से धर्मपाल को दिलवाई. इस दौरान धर्मपाल ने कहा कि यह गाड़ी पूरे गांव की है. यह गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी रहेगी और सभी ग्रामीणों के काम में आएगी. उन्होंने कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति सामाजिक कार्यक्रम, तीर्थ यात्रा के दौरान इसका उपयोग कर सकता है. गांव से किसी बीमार को अस्पताल लेकर जाना हो या कोई और इमरजेंसी, ग्रामीण इसका उपयोग कर सकेंगे.

villagers honored lost candidate in Hisar Sarpanch election in Hisar Haryana Panchayat Elections
बहबलपुर गांव के पूर्व सरपंच धर्मपाल को चुनाव हारने पर बोलेरो गाड़ी दी है.

पढ़ें: हरियाणा में पंचायत चुनाव हारे प्रत्याशी का गांव वालों ने किया सम्मान, दिया 2 करोड़ 11 लाख कैश और एक गाड़ी

इन गांवों में भी हारे प्रत्याशियों को दिए रुपए: हिसार में उकलाना के बुढ़ाखेड़ा गांव में 157 वोटों से हारे प्रत्याशी सुभाष नंबरदार को 31 लाख 31 हजार रुपए की सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया गया है. वहीं जिले के धारणा कला गांव में 16 लाख 50 हजार रुपए सहयोग के रूप में दिए गए हैं. कीर्तन गांव के हारे प्रत्याशी को 5 लाख रुपए दिए गए थे.

पढ़ें: हरियाणा के एक गांव में दो सरपंच! हारे और जीते दोनों उम्मीदवारों को मिला जीत का सर्टिफिकेट

हिसार: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Elections) के दौरान हारे हुए प्रत्याशियों (Sarpanch election in Hisar) को उनके समर्थकों की तरफ से नकद राशि और उपहार सम्मान स्वरूप दिए जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों के गांवों में समर्थकों ने अपने ​चहेते प्रत्याशी को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे उपहार दिए हैं. हिसार जिले के बहबलपुर, बुढ़ाखेड़ा, धारणा कला और कीर्तन गांव में भी हारे हुए प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया. ग्रामीणों ने रुपए जमाकर इन्हें गाड़ी और नकद राशि दी. जिले के बहबलपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच का चुनाव हारे प्रत्याशी को उनके समर्थकों ने 11 लाख की बोलेरो गिफ्ट में दी है. वहीं, बुढ़ाखेड़ा के ग्रामीणों ने हारे प्रत्याशी सुभाष नंबरदार को 31 लाख 31 हजार रुपए देकर प्रोत्साहित किया.

सरपंच चुनाव हारे प्रत्याशी को दी 11 लाख की गाड़ी: बहबलपुर गांव के पूर्व सरपंच धर्मपाल हाल ही में हुए सरपंच का चुनाव 71 वोटों से हार गए. ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख रुपए की बोलेरो गाड़ी सम्मान में दी है. इस गाड़ी की चाबी गांव वासियों ने गांव के सफाई कर्मचारियों के हाथों से धर्मपाल को दिलवाई. इस दौरान धर्मपाल ने कहा कि यह गाड़ी पूरे गांव की है. यह गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी रहेगी और सभी ग्रामीणों के काम में आएगी. उन्होंने कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति सामाजिक कार्यक्रम, तीर्थ यात्रा के दौरान इसका उपयोग कर सकता है. गांव से किसी बीमार को अस्पताल लेकर जाना हो या कोई और इमरजेंसी, ग्रामीण इसका उपयोग कर सकेंगे.

villagers honored lost candidate in Hisar Sarpanch election in Hisar Haryana Panchayat Elections
बहबलपुर गांव के पूर्व सरपंच धर्मपाल को चुनाव हारने पर बोलेरो गाड़ी दी है.

पढ़ें: हरियाणा में पंचायत चुनाव हारे प्रत्याशी का गांव वालों ने किया सम्मान, दिया 2 करोड़ 11 लाख कैश और एक गाड़ी

इन गांवों में भी हारे प्रत्याशियों को दिए रुपए: हिसार में उकलाना के बुढ़ाखेड़ा गांव में 157 वोटों से हारे प्रत्याशी सुभाष नंबरदार को 31 लाख 31 हजार रुपए की सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया गया है. वहीं जिले के धारणा कला गांव में 16 लाख 50 हजार रुपए सहयोग के रूप में दिए गए हैं. कीर्तन गांव के हारे प्रत्याशी को 5 लाख रुपए दिए गए थे.

पढ़ें: हरियाणा के एक गांव में दो सरपंच! हारे और जीते दोनों उम्मीदवारों को मिला जीत का सर्टिफिकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.