नारनौंद: विजय संकल्प रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नारनौंद इलाके का जितना विकास साढ़े 4 साल में हुआ है उतना विकास पिछले 48 साल में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा देश भारत है. जिसके 85 करोड़ लोग अपने नेता को चुनते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिलोनी में से दूध निकलता है उसी प्रकार चुनाव के बाद देश का नेता निकलता है. अब देश की जनता ने मन बना रखा है कि दोबारा फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश के सैनिकों की ताकत को कम करना चाहती है लेकिन मोदी किसी भी हाल में सैनिकों का मनोबल कम नहीं होने देंगे.
बड़े बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष जो मोदी से हाथ मिलाते है, उसकी वजह यही है कि पूरे देश की जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि जब जब विपक्ष ने मोदी का मजाक उड़ाया है. तब तब उन्होंने मार खाई है. चौकीदार की भावना का जो मजाक विपक्ष ने उड़ाया है. उसका बदला इस चुनाव में लेना है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह के बारे में कहा कि बीजेपी ने एक बहुत ही काबिल अफसर हिसार को उम्मीदवार के रूप में दिया है. अब जनता ने मन बना लिया है कि 10 की 10 सीटें मोदी की झोली में डालेंगे. उन्होंने कहा कि जो गलती पिछली बार पार्टी ने बिश्नोई को टिकट देकर की थी उसको अबकी बार बृजेन्द्र को जीताकर सुधारना है.
कार्यक्रम के दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी हो या कांग्रेस हो, सब का बुरा हाल है. मैं तो राजनीतिक पंडित हूं. हरियाणा और पूरे देश में एक भावना बनी है जिसका कोई जवाब नहीं दे सकता है. पूरे देश से एक ही आवाज उठ रही है. कि हम वोट मोदी को देंगे. हरियाणा भी 10 की 10 सीटें प्रधानमंत्री मोदी को सौंपेंगा.
इस दौरान हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेन्द्र की मां और उचाना की विधायक प्रेमलता ने भी सम्बोधित किया. इस दौरान प्रेमलता ने बृजेन्द्र को टिकट देने पर बीजेपी का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि बृजेन्द्र से अच्छा नेता हिसार को नहीं मिल सकता. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी रहे बृजेन्द्र जनता के काम अच्छे तरीके से करवाएंगे क्योंकि उनको पता है कि काम कैसे और कहां से अच्छे होते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई नेता इस्तीफा नहीं देता, लेकिन चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इस्तीफे की पेशकश करके जनता का हितैषी होने का परिचय दिया है.