हिसार: शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने को लेकर अभियान चलाया गया था. शहर में बेसहारा पशुओं के कारण जाम जैसी स्थितियां पैदा हो रही थी. इसलिए प्रसाशनिक अधिकारियों ने ये अभियान चलाया था. लेकिन रविवार रात को 15 बेसहारा पशुओं को पकड़कर शहर के कम्युनिटी सेंटर की तरफ ले जाया जा रहा था. इस दौरान पीछे से अचानक 2 बाइक सवारों ने पार्षद अमित ग्रोवर पर जानलेवा हमला कर दिया और 15 पशुओं को छुड़ाकर ले गए.
युवकों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. जिससे वे पहचान में ना आ सकें. हमले के समय घायल पार्षद अमित ग्रोवर को साथियों की मदद से शहर के जिंदल अस्पताल ले जाया गया.
'सख्त से सख्त होगी कार्रवाई'
हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि 8 अगस्त से बेसहारा पशुओ कों पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अभी तक 850 बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया है. पार्षद पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन के आला अधिकारियों से उनकी मीटिंग हुई. जिसके बाद इस तरह के आपराधिक लोगो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.