ETV Bharat / state

हांसी में 1 क्विंटल 12 किलो गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:39 PM IST

हांसी में एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने 1 क्विंटल 12 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों का एक साथी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है.

two drug traffickers arrested with 1 quintal 12 kg hemp in hansi
हांसी में 1 क्विंटल 12 किलो गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

हिसार: हांसी में एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने हांसी सुल्तानपुर मार्ग पर मंगलवार को एक कार में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप लेकर जा रहे दो युवकों को काबू किया है, जबकि एक तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. तस्करों के कब्जे से 1.12 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक नशे की खेप छत्तीसगढ़ से लेकर आए थे और आसपास के इलाकों में सप्लाई करनी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

हांसी डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया की एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर इलाके में नशा तस्कर नशे की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने गांव में नाकेबंदी कर दी. इसी दौरान एक आल्टो कार को पुलिस ने रुकवाया, तो कार चालक गाड़ी रोकते ही मौके से भाग गया. जिसके बाद कार में सवार दो युवकों को पुलिस ने काबू कर लिया.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने आकर की खुदकुशी

गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को दो बोरियों से 1.12 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक उड़सी से दो गाड़ियों फॉर्च्यूनर और टाटा हेक्सा में नशीले पदार्थों की ये खेप लेकर चले थे. इसी दौरान हांसी में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान कंवारी गांव निवासी सुरेंद्र, चानौत गांव निवासी सचिन के रूप में हुई है. वहीं मौके से फरार हुए युवक पाली निवासी सोनू बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई युवकों के नाम उगले हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह छत्तीसगढ़-उड़ीसा राज्यों की सीमा पर स्थित जगलपुर गांव से गांजा मात्र 1800 से 2000 रुपये प्रति कि.ग्रा कीमत पर खरीदकर लाए थे. स्थानीय मार्केट में इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये तक होती है. गांजे की नशे की मार्केट की कीमत करीब 15 से 18 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस सुत्रों ने बताया कि युवक लंबे समय से इस धंधे से जुड़े हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में जल्द छापेमारी भी कर सकती है.

हिसार: हांसी में एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने हांसी सुल्तानपुर मार्ग पर मंगलवार को एक कार में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप लेकर जा रहे दो युवकों को काबू किया है, जबकि एक तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. तस्करों के कब्जे से 1.12 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक नशे की खेप छत्तीसगढ़ से लेकर आए थे और आसपास के इलाकों में सप्लाई करनी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

हांसी डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया की एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर इलाके में नशा तस्कर नशे की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने गांव में नाकेबंदी कर दी. इसी दौरान एक आल्टो कार को पुलिस ने रुकवाया, तो कार चालक गाड़ी रोकते ही मौके से भाग गया. जिसके बाद कार में सवार दो युवकों को पुलिस ने काबू कर लिया.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने आकर की खुदकुशी

गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को दो बोरियों से 1.12 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक उड़सी से दो गाड़ियों फॉर्च्यूनर और टाटा हेक्सा में नशीले पदार्थों की ये खेप लेकर चले थे. इसी दौरान हांसी में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान कंवारी गांव निवासी सुरेंद्र, चानौत गांव निवासी सचिन के रूप में हुई है. वहीं मौके से फरार हुए युवक पाली निवासी सोनू बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई युवकों के नाम उगले हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह छत्तीसगढ़-उड़ीसा राज्यों की सीमा पर स्थित जगलपुर गांव से गांजा मात्र 1800 से 2000 रुपये प्रति कि.ग्रा कीमत पर खरीदकर लाए थे. स्थानीय मार्केट में इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये तक होती है. गांजे की नशे की मार्केट की कीमत करीब 15 से 18 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस सुत्रों ने बताया कि युवक लंबे समय से इस धंधे से जुड़े हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में जल्द छापेमारी भी कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.